खेल

सिरोही के अरविंद मैदान में आयोजित जिला स्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरिश दवे

सिरोही जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान प्रतियोगिताओं में मंडार, नादिया, सिरोड़ी, आबू पर्वत, पिंडवाड़ा व आबूरोड के टीमों के बीच प्रतियोगिता आयोजित हुई जिला क्रिकेट संघ सिरोही के प्रवक्ता रंजी स्मिथ ने बताया की प्रतियोगिता मैदान नंबर 1 व मैदान नंबर दो पर मैच का आयोजन हुआ

जिसमें प्रथम मैदान पर माउंट आबू और पिंडवाड़ा के बीच दूसरा मैच आबू रोड व सिरोही के बीच आयोजित हुई वही दूसरा मैदान पर मंडार नादिया के बीच वह दूसरा मैच एवरग्रीन आबू रोड वह अनार केस के आबू रोडके बीच आयोजित हुई दूसरे मैदान पर आयोजित मैच में मंडार और बीच नादिया के बीच आयोजित मैच में मंडार ने 102 रन बनाया उसके जवाब में नादिया के खिलाड़ियों ने 118 रन बनाया शुभम 35 रन जयपाल 26 रनका योगदान रहा

दूसरे मैदान पर आयोजित रेलवे स्पोर्ट्स क्लब आबूरोड में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 190 रन का विशाल स्कोर बनाया वहीं आबू रोड की टीम की ओर से शिवम 63 प्रसून 14 बॉल पर 40 रन बनाया वही पप्पन में 26 रन का योगदान दिया सिरोड़ी की ओर से गेंदबाज के रूप में इम्तियाज ने 1 विशाल ने 1 और किशोर ने एक विकेट लिया दूसरे मैदान पर आयोजित प्रतियोगिताओं में एवरग्रीन आबूरोड ने 186 रन बनाया वही प्रकाश ने 60 रनआलोक ने 50 रन महेश ने 15 रन का योगदान दिया एवरग्रीन की ओर से गौतम 3 विकेट हरीश 3 विकेट धर्मेंद्र 2 विकेट लिया वही आबूरोड के अनार केस केस टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए राठौर में 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 73 रन पर खेल रही थी

बल्लेबाजी के रूप में हरीश सेन 18 रन व सागर 32 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे प्रतियोगिताओं में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सत्यम मीणा कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह देवड़ा संयुक्त सचिव अशोक गहलोत मदन रावल आयोजन सचिव शैतान स्वरूप मीणा गुलजार खान मुकेश कुमार मीणा एंपायर के रूप में बलवीर सिंह गोविंद सिंह देवड़ा सुरेंद्र सिंह राठौड़ शैतान सरूप मीणा मदन रावल दिलकश खान वसीम खान प्रवीण माली बसंत सुथार शकील खान पार्षद भरत कुमार तेजस वाघेला चंद्रपाल सिंह पाल सिंह एवं खेल प्रेमी व प्रबुद्ध नागरिक गण उपस्थित थे रेलवे स्पोर्ट्स क्लब आबूरोड ने सिरोड़ी को हराया

Categories