खाद्य वस्तुओं की होटल व रेस्टोरेट का किया निरीक्षण, लिए सात नमूने
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शुक्रवार को भी सिरोही में हुई कार्रवाही
रिपोर्ट हरिश दवे
सिरोही, जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लगातार आज दूसरे दिन भी सिरोही में उपखंड अधिकारी हसमुख कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान रेस्टोरेट एवं होटलो से खाद्य वस्तुओं का निरीक्षण कर जांच के लिए सात नमूने लिए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद शर्मा, प्रवर्तन अधिकारी कमल कुमार पंवार, बाट माप विभाग के एलएमओ विष्णुदत्त जोशी एवं सरस डेयरी के प्रतिनिधि लक्ष्मणसिंह देवडा की संयुक्त टीम ने कलैक्ट्री तिराया पर स्थित बाबारामदेव रेस्टोरेट पर घी व तेल के नमूने लिए गए। इसी प्रकार आम्बेश्वर रेस्टोरेट व होटल से धनिया पाउडर व तेल, गुरूदेव होटल से अरद दाल व नटराज रेस्टोरेट से हल्दी पाउडर व चावल के नमूने लिए गए। सरस डेयरी द्धारा 5 जगहों से दूध की जांच की गई व माट माप द्धारा 4 जगहों पर कांटो का निरीक्षण किया , जो सही पाया गया।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि खाद्य सामग्री के लिए गए नमूनों को जांच के लिए भिजवाया गया। प्राप्त रिपोर्ट के आधार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।