दर्दनाक सड़क हादसे में नर तेंदुए की मौत
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरिश दवे
सिरोही नेशनल हाइवे पर आम्बेश्वरजी निकटवर्ती केवीके पर दर्दनाक सड़क हादसे मे नर तेंदुए की दर्दनाक मौत हो गई।
वन्य जीव प्रेमी गोपालसिंह राव तथा महावीरसिंह देवडा पालडी एम ने दुर्घटना की सूचना टोल प्लाजा दल को दी।
रुट की टीम के मोहम्मद हसन खान, विनोद कुमार, विनोद राणा तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। निकटवर्ती थाने तथा वन विभाग को सूचना मिलते ही वनपाल वीराराम, गजेन्द्रसिंह, जितेन्द्र मीणा, ईश्वरसिंह सहित गार्ड दल तथा कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
शव को कब्जे मे लेकर जांच शुरु करके उसके अंतिम संस्कार की नियमानुसार कार्यवाही को अंजाम दिया। विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के संयोजक तथा पीएफए सदस्य गोपालसिंह राव ने वन्यप्राणियों की सुरक्षा हेतु वाहन चालकों से नियन्त्रित गति व सावधानी से वाहन चलाने की विशेष अपील की। रात्रि मे जल व भोजन की तलाश मे वन्यप्राणियों को अनेकानेक बार सड़कों को पार करना होता है। वाहन चालकों की लापरवाही व तेज गति से सड़क हादसे मे वन्यप्राणियों की दर्दनाक मौत हो जाती है।
वाहन चालकों की नियन्त्रित गति तथा सावधानी से इस प्रकार के हादसे कम हो सकते है ।