रात्रि कालीन कर्फ्यू में जुर्माना राशि व कोरोना रोगियों का जीवन बचाने अधिकारी ततपरता से कार्य करे: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।।
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरिश दवे
सिरोही | मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में सर्वाधिक प्रभावित प्रदेश के 8 जिला मुख्यालयों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने तथा जुर्माना राशि में बढ़ोतरी के महत्वपूर्ण निर्णयों की पालना को लेकर कोर ग्रुप एवं संबंधित जिला प्रशासन के साथ समीक्षा कर आठ जिलों के संभागीय आयुक्त, पुलिस कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलक्टर, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, सीएमएचओ तथा निजी अस्पतालों में कोरोना रोगियों के बेहतर प्रबंधन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों से कहा कि वे जीवन बचाने के लिए अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को पूरी संवेदनशीलता एवं तत्परता से निभाएं।