खास खबर

भारतीय संविधान की प्रस्तावना, मूल कर्तव्य के बारें में जानकारी एवं शपथ दिलाई

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरिश दवे

सिरोही, भारत संविधान (26 नवम्बर, 2020) दिवस पर कलैक्ट्रेट परिसर में  जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना, मूल कर्तव्य के बारें में जानकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय ने उपस्थित अधिकारियों व कार्मिको को शपथ दिलाई।

इस मौके पर अति0 जिला पुलिस अधीक्षक मिलन कुमार जौहिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम खौड, तहसीलदार, कोषाधिकारी, कलक्टर कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी नवल किशोर माली, जयसिंह, मदनसेन, कमलेश कुमार समेत विभिन्न अनुभागों के अधिकारी व कार्मिक तथा कृषि, जलदाय, रसद, जिला परिषद व अन्य विभागों के कार्मिक उपस्थित थे।

इसी प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरेाही के तत्वावधान में संविधान दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय समेत सभी तालुका विधिक सेवा समिति मुख्यालयो पर संविधान प्रस्तावना पठन तथा मूल कर्तव्यो की जानकारी दी गई।

जिला मुख्यालय पर अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री विक्रान्त गुप्ता द्वारा सभी न्यायिक अधिकारीगण एवं स्टाफ सदस्यो को भारतीय संविधान की प्रस्तावना, मूल कर्तव्य के बारें में जानकारी दी एवं उपस्थित अधिकारियों व कार्मिको को शपथ दिलाई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री जयमाला पानीगर ने बताया कि इस अवसर पर विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो प्रकरण श्री अजिताभ आचार्य, पारिवारिक न्यायाधीश श्री शैलेन्द्र व्यास, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री पुलकित शर्मा, प्रशिक्षु आरजेएस श्री पियुष मेडतिया उपस्थित रहे। संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में दिनांक 26 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक संविधान सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें जिले के सभी राजकीय कार्यालयो, ग्राम पंचायतो, निजी एवं राजकीय विद्यालयो, पुलिस थानो इत्यादि में आनलाईन/आफलाईन माध्यम से भारत के संविधान की प्रस्तावना तथा मूल कर्तव्यो की जानकारी बाबत् कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा है।

Categories