खास खबर

सिरोही ला कालेज भवन का भूमि पूजन आज

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

विधायक संयम लोढ़ा करेंगे कार्यक्रम में शिरकत

रिपोर्ट हरिश दवे

सिरोही । सिरोही जिले में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए के पी संघवी चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से रेवदर में डिग्री कालेज भवन बनाने के बाद सोमवार कार्तिक पूर्णिमा को सिरोही में ला कालेज भवन बनाने के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास होगा।

सिरोही के विधायक संयम लोढा व ट्रस्ट के फाउंडर ट्रस्टी कीर्ति भाई एच संघवी के कर कमलों से भूमि पूजन व शिलान्यास सुबह 11 बजे होगा। इस अवसर पर सभापति महेंद्र मेवाड़ा, फाउंडर ट्रस्टी अपूर्व भाई के संघवी, नगर के पार्षद,ट्रस्ट के ट्रस्टी, वकील मंडल के अध्यक्ष मानसिंह देवड़ा, प्रसाशनिक अधिकारी, नगर के नागरिक, कालेज विकास समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि व ला कालेज के विधार्थी भी उपस्थित रहेंगे।

टांकरिया बस्ती में सरकार की ओर से आवंटित 14 बीघा भूमि में 20 हजार वर्गफीट में यह कालेज भवन बनेगा।

ट्रस्ट ने इस अवसर पर कोई सावर्जनिक कार्यकम आयोजित नही किया है और सादगी के साथ कोविड अधिनियमो की पालना के साथ भूमि पूजन करवाया जा रहा है।

यह एक अजब का सयोग ही है कि रेवदर में उस वक्त चुनाव आचार संहिता के कारण व अभी कोविड के कारण ट्रस्ट कोई बड़ा समारोह नही कर सादगी पूर्ण व सीमित संख्या में ही लोगो को बुलाकर भूमि पूजन करवा रहा है।

Categories