खास खबर

वस्त्र, खाद्य व शिक्षण सामग्री का वितरण होगा।।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही भारत चाणक्य परिषद, राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ तथा शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वाधान में वस्त्र, खाद्य सामग्री, शिक्षण सामग्री का वितरण हर वर्ष की भांति किया जाएगा।

भारत चाणक्य परिषद के प्रदेश महामंत्री गोपाल सिंह गांव के अनुसार हर वर्ष की भांति सर्दी की ऋतु में परिषद, महासंघ तथा शिक्षक संघ के सदस्यों द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्य होंगे। सरोकार के कार्यों के तहत वनवासी क्षेत्र तथा अन्य स्थानों पर जरूरतमंदों को वस्त्र, स्वेटर, शाल, कंबल, खाद्य सामग्री, शिक्षण सामग्री का वितरण किया जाएगा। इस वर्ष भी 16 दिसंबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक विभिन्न स्थानों पर वितरण के कार्य होंगे।

दुर्गम स्थलों तथा आदिवासी क्षेत्र के जरूरतमंदों के मध्य जाकर यह कार्य किया जाएगा। इसमें गाइडर श्रीमती इन्द्रा खत्री, सेवा भारती की अनिता चव्हाण, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्रीमती वर्षा त्रिवेदी, विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन की जिला अध्यक्ष श्रीमती आशा देवडा, निर्मला आचार्य, पीएफए सचिव अमितसिंह दिओल, गुणवंती शर्मा, कर्मचारी महासंघ जिला अध्यक्ष दशरथसिंह भाटी, शिक्षक संघ के अरविंद परमार, विनोद सरेल सहित सेवाभावी भाई व बहिनों का सहयोग रहेगा।

Categories