एस.पी. कॉलेज में राष्ट्रीय महिला आयोग की वेबिनार का आयोजन
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली के निर्देशन में एस. पी. कॉलेज, सिरोही में एक दिवसीय वेबिनार विषय - "वर्कप्लेस मेन्टल हेल्थ एंड वेल बीइंग" का आयोजन आज ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। निदेशक आशुतोष पटनी के अनुसार इस वेबिनार में प्रशासन, मीडिया, समाज सेवा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में देश में अपना मुकाम हासिल करने वाली अग्रणी महिलाएं स्पीकर्स के रूप में इस विषय पर अपने विचार रखेगी। प्रमुख स्पीकर्स में बाड़मेर के ग्रामीण विकास चेतना संस्थान की डॉ. रूमा देवी, स्वतन्त्र पत्रकार एवं अवार्ड विनिंग फोटोग्राफर डॉ. तबीनाह अंजुम कुरैशी, मीडिया ऐक्सपर्ट अंशु पुनीत सिंघी, महिला एवं बाल विकास विभाग निदेषक अंकित राजपुरोहित एवं शिक्षाविद संगीता मिश्रा रहेगी।
ऑनलाइन कार्यक्रम का समय 2:30 बजे से रहेगा एवं शहर वासी इसका हिस्सा बन सकते है। आयोजन में शामिल होने के लिए पंजीकरण एस. पी. कॉलेज से करवा सकते है।