खास खबर

"पौधा रोपण रस्म" प्रत्येक कार्मिक अपनायेगा उपखंड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | एक पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत की प्रेरणा से पौधा रोपण रस्म का हिस्सा बने रामसिंह चोहान, शिवगंज उपखंड कार्यालय परिसर कार्मिक रामसिंह चौहान ने अपने 41 वे जन्मदिन पर उपखंड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी की उपस्थिति में पौधा रोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया, पौधा मिशन टीम के सदस्यों ने खड्डा व खाद्य पानी की व्यवस्था की, कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी ने कहा कि जन्मदिन व पुण्यतिथि तथा शादी समारोह पर पौधा रोपण रस्म को प्रत्येक कार्मिक अपनायेगा, साथ ही उपखंड कार्यालय का प्रत्येक कार्मिक जन्मदिन पर 11 पौधा लगाने का संकल्प दिलवाया है, पुर्व मे विनोद प्रजापत इस रस्म का शुभारंभ कर चुके हैं आमजन से अपील है एक व्यक्ति एक पौधा मिशन की पौधा रोपण रस्म का हिस्सा बने।

पौधा मिशन उपाध्यक्ष राजेश कुमार मालवीया, पुरण कुमावत, उमेश गोयल ने "पौधा रोपण रस्म, हर कार्यक्रम में अपनाओ" के नारे लगवाये।

पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने इस अवसर कि जिसके भी जन्मदिन व पुण्यतिथि पर पौधा लगवाये जायेगे उनकी समस्त प्रकार सार -संभाल की उसी व्यक्ति की होगी, तभी पर्यावरण संरक्षण का कार्य होगा।

कार्यक्रम में उपखंड कार्यालय से उपखंड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी, शचींद्र शर्मा, शकील खान, विनोद प्रजापत, सुरेन्द्र सिंह सिसोदिया, चम्पालाल खण्डेलवाल, परबत सिंह राणावत, भुराराम चौहान, थाना राम, विक्रम सिंह, इशरीद खान, , नरेंद्र विश्नोई, प्रवीण कुमार, नरेंद्र कुमार, सरदार चरणजीत सिंह, शंकर लाल चौहान, मदन माली, लीना गहलोत, प्रदीप सिंह व उपखंड अधिकारी भागीरथ राम चौधरी व एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत,उपाध्यक्ष राजेश कुमार मालवीया, पुरण कुमावत, जतीन चावरिया उपस्थित रहे।

Categories