खास खबर

भूमि को निरस्त कर नगर परिषद बोर्ड द्वारा भूमि की नीलामी को नही रोका गया तो होगा जन आंदोलन - चम्पत मिस्त्री

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

कोंग्रेसी पार्षदों ने कहा भाजपा और सेवा भारती विधायक के नाम पर कर रही फिजूल बवाल

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही पूर्व के भाजपा बोर्डो के कार्यकाल में सेवा भारती समिति को आवेदन में आवंटित भूमि को हस्तगत नही करने के बाद मौजूदा कोंग्रेस बोर्ड की गत समय हुई बोर्ड बैठक में सेवा भारती भू आवंटन प्रकरण को राज्य सरकार के पास मार्गदर्शन पे भेजने के फैसले के बाद अब आयुक्त नगर परिषद ने रामझरोखा के सामने आवंटित भूमि को नीलामी का नोटिस निकालने के बाद कल कुछ पार्षदों व भाजपा नेताओं ने जिला कलेक्टर व आयुक्त को ज्ञापन भेज विरोध दर्शाया ओर हिन्दू वादी संगठनों के नाम सिरोही बन्द करने की चेतावनी दी।

लेकिन भाजपा के समस्त पार्षद व वरिष्ठ नेता इस दौरान नही दिखे। वही सेवा भारती के प्रान्त सह मंत्री चम्पत मिस्त्री एवम जिलाध्यक्ष देवाराम कुम्हार ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सेवा भारती समिति एक पंजीकृत स्वयंसेवी संस्था है जो 1990 से समाज के वंचित पिछड़े एवं कमजोर वर्ग के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य,स्वावलंबन एवम समरसता के लिए काम कर रही है यह संस्था अखिल भारतीय संस्था राष्ट्रीय सेवा भारती से संबंध है राष्ट्रीय सेवा भारती को कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा कार्यो के लिए इंडिया टुडे,आज तक समूह द्वारा हेल्थ कैटेगरी में बेस्ट स्वयंसेवी संस्था का अवॉर्ड भी दिया गया है।

मिस्त्री ने बताया कि सेवा भारती समिति सिरोही द्वारा वर्ष 2005 में अपनी गतिविधियों के संचालन के लिए नगर परिषद सिरोही को राम झरोखा के सामने संस्था द्वारा उपयोग में लिए जा रहे भूखंड के आवंटन के लिए आवेदन किया गया था। 21-2-2006 को प्रस्ताव संख्या 30 से स्थानीय बोर्ड द्वारा इस भूमि के आवंटन की स्वीकृति दी गई थी।इसके बाद भी बोर्ड की बैठकों में इस संबंध में प्रस्ताव पारित किए गए।

मिस्त्री ने कहा कि स्वायत शासन विभाग जयपुर में उनके पत्र दिनांक 23-8-2018 से भू आवंटन नीति 2015 के तहत आरक्षित दर की 50% दर सेवा भारती समिति सिरोही उक्त 3750 वर्गफीट भूमि आवंटित करने की अनुमति नगर परिषद सिरोही को दी गई थी.जिसकी आज तक हमें सूचना नहीं दी गई। स्वायत शासन विभाग जयपुर ने पुनः उनके पत्र दिनांक 9:12 2020 जो की नगर परिषद को 18-12- 2020 को ही प्राप्त हुआ है,उक्त भूमि के संबंध में जानकारी चाही गई परंतु इस पर कोई कार्यवाही नहीं करते हुए 18-12-2020 को ही नीलामी सूचना जारी की गई जो कि नगर परिषद प्रशासन की स्पस्ट दुर्भावना प्रतीत हो रही है।नगर परिषद की यह कार्यवाही समाज के वांछित, पिछड़े एवं कमजोर वर्ग के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन एवम समरसता के लिए निस्वार्थ भाव से काम करती है।संस्था के काम में स्थानीय विधायक संयम लोढा के संरक्षण में रोड़े अटकाने की कार्रवाई है,जिसकी हम कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हैंl

मिस्त्री ने कहा की पूर्व में सेवा भारती को आवंटित की गई भूमि को निरस्त कर नगर परिषद बोर्ड द्वारा भूमि की नीलामी को नही रोका गया तो 25 दिसम्बर शुक्रवार को राम झरोखा मंदिर के बहार विशाल विरोध प्रदर्सन किया जाएगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेवा भारती के विभाग शिक्षा आयाम प्रमुख मधुसूधन त्रिवेदी,सेवा भारती के जिला कोषाध्यक्ष सौरभ पुरोहित,नारयण देवासी, चिराग रावल,मांगू सिंह बावली,बाबू सिंह माकरोडा, अर्जुन कुमार आदि उपस्थित थे।

उधर कोंग्रेस के सहवृत पार्षद धनराज माली व कांतिलाल खत्री खुल के विधायक संयम लोढा के समर्थन में आ गए और कहा कि इस मसले पे भाजपाई अपनी खीज निकाल रहे है जब भाजपा बोर्ड में सेवा भारती को भूमि आवंटित हुई थी और भोपाजी मंत्री भी थे तब सेवा भारती ने यह भूमि नियमानुसार क्यो हस्त गत नही की ओर भाजपा व सेवा भारती को पिछले बोर्ड के अध्यक्ष व नेताओ से जबाव तलबी करनी चाहिए।सेवा भारती ने इस बोर्ड के कार्यकाल में भी इस भूमि बाबत न तो कोई आवेदन किया न आवंटित भूमि बाबत कोई बात कही और बोर्ड की मीटिंग में जब प्रस्ताव पे चर्चा हुई तो डीएलबी के पास प्रकरण को भेजा और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों पर इस भूमि की नियमानुसार नीलामी हो रही है सेवा भारती भी बोली लगा कर जमीन खरीद सकती है और नीलामी से नगर परिषद को राजस्व मिलेगा और नगर में विकास कार्य होंगे।

Categories