खास खबर

जिला कलेक्टर कलाल ने किया पिंडवाड़ा तहसील का दौरा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

किया मनरेगा, नाड़ी खुदाई ओर अन्य कार्यो का अवलोकन।

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने पिण्डवाड़ा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मनरेगा स्थलों का अवलोकन किया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वरूपगंज एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नितौड़ा का सघन निरीक्षण किया।

प्रशासनिक अधिकारियों को आगामी कोविड़ टीकाकरण संबंधी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर ने धनारी गोलिया एवं नितौड़ा के सुदूरवर्ती नरेगा स्थलों का निरीक्षण कर नाड़ी खुदाई संबंधी कार्यों का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बीडीओ पिण्डवाड़ा को निर्धारित नोर्म्स के अनुसार कार्य करवाने, अप्रशिक्षित मेट को प्रशिक्षण प्रदान करने, रोजगार के आवेदन (फॉर्म6) की रसीदें देने के निर्देश दिये।

स्वरूपगंज सीएचसी में स्वच्छता एवं सफाई, धर्मशाला एवं परिवार नियोजन कक्ष का उपयोग करने, संस्थागत प्रसव को बढावा देने, बायोवेस्ट के उचित निस्तारण एवं सिलिकोसिस पीडितो का प्राथमिकता से एक्सरे करने के निर्देश दिये।नितौडा पीएचसी में परिसर को साफ सुथरा रखने, टीकाकरण के लक्ष्यों को पूर्ण करने एवं निशुल्क' दवाइयों के समुचित वितरण के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान पिण्डवाड़ा तहसीलदार कल्पेश कुमार, बीडीओ हनुवीरसिंह, बीसीएमओ एसपी शर्मा सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Categories