आबकारी विभाग बाड़मेर द्वारा चलाये जा रहे निरोधात्मक अभियान
अभियान दौरान 45 लाख की अवेध शराब बरामद
न्यूज़ ब्यूरो
27.को रात्रि में देवेंद्र दशोरा जिला आबकारी अधिकारी बाड़मेर के
निर्देशन पर मुखबिर की गुप्त सूचना के आधार पर सुभाष एकेडमी के
सामने, मेघा हाईवे सिणधरी पर नाकाबंदी की गई तो एक संदिग्ध अशोक लिलेण्ड ट्रक
सं0 RJ-19-6A-3847 को रूकवाया गया था वाहन चालक से पूछताछ की गई तो उसने
ट्रक में गेंहू होना बताया, इस पर ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें गेंहू के जर्जर एवं
सड़े - गले कट्टो के नीचे शराब के कार्टून होना पाया गया
वाहन चालक से शराब
के परिवहन के परमिट के संबंध में पूछताछ की गई तो कोई पारपत्र नही होना पाया
गया, इस पर ट्रक को जिला कार्यालय बाड़मेर लाया गया, अवैध शराब के का्टूनो की
गिनती की गई तो 130 पेटी जिन्सबर्ग बीयर फोर सेल इन चण्डीगढ़ का माक लगी
तथा 605 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (रॉयल चैलेन्ज व्हिस्की, मैकडॉवल न0 01 व्हिस्की व
पार्टी स्पेशल व्हिस्की फोर सेल इन हरियाणा व अरूणाचल प्रदेश) का मार्का लगी बरामद
कर एवं ट्रक जब्त कर वाहन चालक पूनमाराम पुत्र लिखमाराम जाट नि0 सरला एवं
खलासी दूदाराम पुत्र मानाराम जाट नि0 सारला जिला बाड़मेर को गिरफ्तार कर
राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया |
वाहन चालक से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त शराब महेन्द्रगढ हरियाणा से
प्राप्त की गई थी तथा छाया चूरू-नागौर-जोधपुर से होते हुए सांचौर जिला जालोर
सप्लाई करनी थी, उक्त बरामद शराब मय ट्रक की अनुमानित मूल्य करीब 45.00 लाख
रू0 है. ट्रक स्वामी के संबंध में अनुसंधान जारी है।
उक्त कार्यवाही में श्री भंवरलाल चौधरी आबकारी निरीक्षक बाड़मेर, श्री राणूसिंह
भाटी आबकारी निरीक्षक ( प्रशिक्षु), श्री रूप सिंह प्रहराधिकारी बाड़मेर, श्री लिलाधर
जमादार, श्री देराजराम सिपाही, श्री दयानंद सिंह सिपाही व श्री उमाराम गार्ड एवं
आबकारी निरोधक दल बाड़मेर जाप्ता शामिल रहा
क्या कहते हैं अधिकारी
जिले में अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते रात्रि में हमें अमूलन 45 लाख की शराब हाथ लगी है अभी इसकी जांच चल रही है
जिला आबकारी अधिकारी
देवेंद्र दशोरा