खास खबर

संभागीय आयुक्त ने सिरोही सामान्य चिकित्सालय का किया निरीक्षण

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

उपखंड कार्यालय व पंचायत समिति का औचक निरीक्षण किया एवं अधिकारियो की ली बैठक

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही, संभागीय आयुक्त डाॅ. राजेश २ार्मा ने जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की मौजूदगी में सिरोही सामान्य चिकित्सालय, सिरोही उपखंड कार्यालय , पंचायत समिति व शिवगंज उपखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया एवं उपखंड कार्यालय सिरोही में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।  

डेडिकेटेड कोविड -19 जिला चिकित्सालय सिरोही का निरीक्षण

संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर द्धारा डेडिकेटेड कोविड -19 जिला चिकित्सालय सिरोही का निरीक्षण में चिकित्सालय में पोस्ट कोविड क्लिनिक, पोस्ट कोविड वार्ड, हेल्पिंग डेस्क एवं अन्य वार्डो , कोविड-19 वैक्सीन कार्यक्रम में अन्तर्गत पूर्ववत तैयारियाॅ के लिए संस्थान में वैक्सीनेशन के लिए दो वेटिंग एरिया , वैक्सीन रूम एवं निगरानी समिति रूम का जायजा लिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजेश कुमार ने जिले में की गई वैक्सीनेशन की तैयारियां के बारें में जानकारी दी।

सामान्य चिकित्सालय के बारें में पीएमओ डाॅ0 सुनीता थरेजा ने संभागीय आयुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय सिरोही में 100 बैडेड डेडिकेटेड कोविड-19 चिकित्सालय स्थापित है , जिसमें समस्त 100 बैड आॅक्सीजन सपोर्ट बैड है। डेडिकेटेड कोविड-19 चिकित्सालय में 11 बैडेड आईसीयू भी स्थापित किया गया । सम्भागीय आयुक्त द्वारा जिला चिकित्सालय की चिकित्सा व्यवस्था एवं साफ- सफाई पर संतोष जाहिर किया गया ।

संभागीय आयुक्त ने उपखंड कार्यालय व पंचायत समिति सिरोही के विभिन्न अनुभागों का किया औचक निरीक्षण

संभागीय आयुक्त जोधपुर डाॅ राजेश शर्मा द्वारा कार्यालय उपखण्ड अधिकारी सिरोही, कार्यालय विकास अधिकारी पंचायत समिति सिरोही का निरीक्षण कर कार्यालय मे सम्पादित विभिन्न शाखाओं मे किये जाने वाले कार्यो की प्रगति की चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त द्वारा रोल आब्जर्वर के रूप में मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2021 के तहत प्राप्त दावे व आपत्तियों की जाॅच व समीक्षा भी की।

संभागीय आयुक्त ने उपखंड कार्यालय मंें अधिकारियो की ली बैठक

सिरोही उपखंड कार्यालय में संभागीय आयुक्त डाॅ राजेश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभागीय आयुक्त द्वारा पेयजल, बिजली, चिकित्सा, सिंचाई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, शिक्षा, पशुपालन सानिवि के अधिकारियों से विभागीय योजनाओ की प्रगति के बारे मे विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बर्ड फलू से बचाव के लिये आवश्यक एक्शन प्लान व कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया। राज्य सरकार की फलेगशीप योजनाओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।

संभागीय आयुक्त ने उत्थमण में चरागाह विकास नरेगा कार्य का अवलोकन किया

संभागीय आयुक्त डाॅ राजेश शर्मा ने ग्राम उथमण में चरागाह विकास व नरेगा कार्य मौके पर जाकर अवलोकन किया जाकर किये जा रहे कार्य को और अधिक गुणवतापूर्ण व बहुपयोगी बनाने के लिये चरागाह विकास के लिये घास के साथ ऐसी झाडियाॅ व पेड विकसित करने पर बल दिया जो चराई के लिये उपयुक्त हो। इस कार्य के लिये कृषि विभाग का सहयोग लेने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गीतेश श्री मालवीय को निर्देशित किया। तत्पश्चात संभागीय आयुक्त द्वारा कार्यालय उपखण्ड अधिकारी शिवगंज का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Categories