खास खबर

जिले के हालात पर कोंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा व जिला प्रभारी प्रमोद जैन भाया से जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य ने चर्चा की

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा एवं सिरोही जिले के प्रभारी मंत्री एवं खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया के निवास स्थान पर सोमवार को जयपुर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने भेंट कर सिरोही जिले की राजनीतिक हालात पर चर्चा कर विभिन्न समस्याओ से अवगत कराते हुये उनके निराकरण करने का आग्रह किया।

आर्य ने उन्हे बताया कि जिले में चिनाई पत्थर पर रोक होने के करण इससे जुड़े लोगो के सामने रोजगार की समस्या उतपन्न हो रही है इसलिए इस पर लगी रोक को हटाने एवं जिले में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए संबधित को निर्देश देने की मांग की आर्य ने मंत्री को बताया कि जिले में सिलिकोसिस पीड़ित लोगों को सरकार के तरफ से राहत प्रदान की जा रही है मगर उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए ओर सहायता उपलब्ध करवाने की आवश्यकता है ।आर्य ने खनन मंत्री को जिले की डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड ट्रस्ट से पिंडवाड़ा आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा कार्य करवाने के साथ-साथ सड़क व स्कूल भवन हेतु भी फंड आवंटन करने की मांग की गई वही पिंडवाड़ा आदिवासी तहसील मुख्यालय पर स्वीकृत राजकीय महाविद्यालय के निर्माण हेतु भी राशि आवंटन करने की मांग की गई। उन्होने कहा कि कोरोना काल में विपरित स्थिति होते हुए भी जिले की विभिन्न गौशालाओं के अनुदान बढ़ाये जाने पर सरकार का आभार जताया । आर्य ने शिक्षा मंत्री डोटासरा से शिक्षको की भर्ती के समय जिले अनुसार वरीयता सूचि बनाकर नियुक्ति देने का आग्रह किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन नगर पालिका पिंडवाड़ा के अचलसिंह बालिया, नगर पालिका पिंडवाड़ा उपाध्यक्ष चेलाराम देवासी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश रावल, पार्षद परबत सिंह काबा, भेराराम मेघवाल उपस्थित थे।

Categories