खास खबर

किसान संवाद सम्मेलन में प्रदेश कोंग्रेस उपाध्यक्ष रामलाल जाट व विधायक लोढा केंद्र सरकार पे जम के बरसे

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

भाजपा के इस जुल्मी हुकुमत के खिलाफ देश का जन-जन उठ खडा होगा।

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं जोधपुर संभाग प्रभारी रामलाल जाट ने कहा कि इतनी कडाके की ठंड एवं बरसात में दो लाख किसान दिल्ली की सीमा पर बैठे हुये है, तीस किसान अपनी जिन्दगी खो चुके है भाजपा सरकार किसानो को आतंकवादी बता रही है, उन पर आसु गैस के गोले छोडे जा रहे है, लाठिया बरसाई जा रही है।

आज नहीं तो कल भाजपा के इस जुल्मी हुकुमत के खिलाफ देश का जन-जन उठ खडा होगा। किसान बचाओ देश बचाओ अभियान के तहत् सिन्दरथ गांव के खेतलाजी प्रांगण में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी सिरोही द्वारा आयोजित किसान संवाद सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने किसानो की भलाई के नाम पर तीन ऐसे कानून पास किये है जिसमें पूंजीपति अपनी मर्जी से चाहेे जितना माल अपने गौदाम में इकट्ठा कर सकेंगंे। इससे बाजार में जब माल कम होने से दाम बढ जायेंगे तब वे बेचकर भारी मुनाफा कमायेंगे। इसी तरह पूंजीपति जब किसान से फसल का इकरार करेंगा और विवाद होगा तो किसान न्याय के लिये न्यायिक अदालत का दरवाजा नहीं खटा सकेेंगे। उन्होने कहा जब भाजपा यह दावा कर रही है कि वो किसानो की भलाई के लिये कानून लाई है तो किसानो को कम से कम इतना पैसा तो मिलेगा ही यह बात कानून में शामिल करने पर भाजपा को एतराज क्यो हैं।

विधायक संयम लोढा ने बताया कि आवश्यक वस्तु (संशोधन विधेयक) 2020 के कारण बडी कम्पनीयां आवश्यक वस्तुओं का असीमित स्टोरेज करेगी। इससे काला बाजारी बढेगी और आम आदमी लुटेगा। लोढा ने किसानो से बडी लडाई के लिये तैयार होने का आह्वान किया।

लोढा ने कहा कि संविधान में किसी भी विषय पर कानून बनाने के स्पष्ट प्रावधान है। कृषि राज्य सूची में है लेकिन इसके बावजूद संसद ने हो-हल्ले के बीच बिना चर्चा के ये काले कानून पारित कर संविधान की आत्मा को रौंद दिया हैं। इसमें सर्वोच्च न्यायालय को दायर याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई करनी चाहिए।

इस अवसर पर नव नियुक्त प्रदेश सचिव निम्बाराम ग्रासिया, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संध्या चैधरी, राजेन्द्र सांखला, पूर्व जिला प्रमुख अनाराम बोराना, नगर परिषद् सभापति महेन्द्र कुमार मेवाड़ा, शिवगंज ब्लाॅक हरीश राठौड़, मोतीसिंह देवडा, उपसभापति जितेन्द्र सिंघी, महिला जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, शिवगंज नगरपालिका चैयरमेन वंजींगराम घांची, उथमण सरपंच पूरणसिंह, रेवदर विधानसभा प्रत्याशी लखमाराम कोली, मुन्ना भाई, हमीर कुरैशी, जिला क्रिकेट संघ सत्येन मीणा, राजेन्द्र जाखोडा, दशरथ नरूका, राकेश रावल, निक्कू रावल, मोहन माली, पूर्व प्रधान मोतीलाल, प्रताप माली पालडी, रामपुरा सरपंच दीपाराम चैधरी, जुम्मा खांन, पार्षद ईश्वरसिंह डाबी, मारूफ हुसैन, भरत धवल, तेजाराम वाघेला, अनिल प्रजापत, राजेन्द्र राणा, सुधांशु गौड, विक्रमसिंह, मुस्ताक खांन, बाबुखांन, वीसाराम मेघवाल, गोपी मेघवाल, प्रवीण जाटोलिया, कांतिलाल खत्री, जावेद खांन, राजेन्द्र माली, धनराज माली, जोगाराम मेघवाल, छगन सुथार इत्यादि कार्यकर्ता, पार्षदगण उपस्थित थे।

इससे पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल जाट एवं विधायक संयम लोढा का ग्रामीणो द्वारा ढोल धमाको के बिच सभा स्थल पर ले जाया गया।

Categories