खास खबर

सिरोही कब्रिस्तान के परकोटे के बाहर कचरा डालने से माइनॉरिटी कौम आहत

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही जिला मुख्यालय कब्रिस्तान के परकोटे के पास प्रतिदिन नगरपरिषद के सफाई कर्मियों द्वारा आस-पास गली, मोहल्लों का कचरा, पॉलीथिन, मल मूत्र रोजाना कब्रिस्तान के बाहर फेका जा रहा है।

जो धार्मिक और आस्था की जगह है। गौरतलब है कि इस जगह पर नगरपरिषद का सूचना बोर्ड भी लगा हुआ है कि - यहां कचरा न फेके और फेके जाने पर जुर्माना होगा। लेकिन विडम्बना यह है कि खुद नगरपरिषद के सफाई कर्मी ही कचरा डाल रहे है, इसकी सूचना पूर्व में समय समय पर राजस्थान मुस्लिम परिषद संस्थान सिरोही जिलाध्यक्ष मुनव्वर मोहम्मद शेख ने जिला प्रशासन, विधायक महोदय, नगरपरिषद को भी की थी, लेकिन अभी तक कोई फर्क नही पड़ा।

जिसको लेकर मुस्लिम समाज के नागरिकों की भावनाएं आहत हो रही है।

Categories