खास खबर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ कर भारत की साख बढ़ाई - पुरोहित

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया  कि आज भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वैज्ञानिकों का बहुत आभार एवं अभिनन्दन व्यक्त किया।

पुरोहित ने कहा कि तमाम चुनौतियों एवं सीमित संसाधनों के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों एवं कोरोना वाॅरियर्स का मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हम सभी को भारतीय होने पर गर्व है, भारत में दो स्वदेशी वैक्सीन विकसित की गई। पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जायेगी, जिसकी शुरूआत फ्रंटलाइन वर्कर्स से की गई है। 

पुरोहित ने कहा कि कोरोना कालखण्ड से पहले देश में एकमात्र लैब पुणे में थी, लेकिन मोदी सरकार के सक्षम नेतृत्व से अब 2300 लैब स्थापित हो चुके हैं। पहले भारत को पीपीई किट आयात करने पड़ते थे, अब निर्यात करता है। देशभर में पहले 50 हजार वेंटिलेटर्स थे, अब 4 लाख से ज्यादा हो गये हैं, स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती में मोदी सरकार का यह क्रांतिकारी कदम है

Categories