राजस्थान

श्रमवीरों के श्रमदान से स्वच्छ हुई सरजावाव बावरी।

श्री साईनाथ सेवा संस्थान के स्वच्छ सिरोही अभियान के तहत स्वच्छ जल संरक्षण में बरसाती मौसम के तहत बावरियों की साफ सफाई का कार्य अनवरत जारी है। नया बस स्टैंड स्थित सरजावा बावड़ी द्वितीय चरण की सफाई से चमक उठी।
सवेरे 6:30 बजे से ही संस्था के श्रमवीर फावड़ा, कांटा, गेती, तगारी ले बावड़ी में उतरे। श्रम की बुंदे तपकी तो कंचन पानी झलक उठा।
बावरी सफाई के पुनीत कर्म में संस्था के अध्यक्ष, उनकी युवा टीम, वरिष्ठ जनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई वर्षों से जमी धूल, मिट्टी, गंदगी, मृत पक्षी, जानवरों के अपशिष्ट, पूजन सामग्री, पॉलिथीन में भरा सड़ा गला कचरा, शराब की बोतलें, पव्वे इत्यादि तगारी में भर मानव श्रंखला बना बावड़ी से बाहर नगर परिषद के ट्रैक्टर में भरवा फिकवाया गया।


सभी ने सामूहिक रूप से कर्तव्य का निर्वहन कर स्वच्छ जल नगर वासियों को उपलब्ध होवे संकल्प लिया।
इस भगीरथी अभियान में संस्था के अध्यक्ष विजय त्रिवेदी, डॉ. मोबीन मिर्जा, उत्तम सगरवंशी, नवाब खान, मुस्ताक अहमद, राजू जैन, भवानी सिंह बारहठ, इंदर सिंह मकवाना, युवराज सिंह, कमल पंजाबी, जितेंद्र प्रजापत, प्रकाश माली, कन्हैया माली, मनीष लखानी, राम सिंह, विक्रम सिंह, पंकज झाला, महेंद्र राणा, विकास पटेल, मो.अजहरूद्दीन, मो.अयूब, राहुल सोनी, पंकज वैष्णव ने योगदान दिया।
संस्था अध्यक्ष विजय त्रिवेदी ने बताया कि सरजावाब बावड़ी का पानी नगर में सप्लाई होता है। जल अस्वच्छ है तो उत्तम स्वास्थ्य की कामना निरर्थक है। इस बावड़ी को पूर्णतया साफ-सुथरी व स्वच्छ रखना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है।

Categories