खास खबर

असमंजस में शिक्षा विभाग, स्पष्ट आदेश नहीं होने से कार्मिकों में रोष

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | राजस्थान में विभागीय पदोन्नति में पद स्थापन के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था की है । जिससे पदोन्नति पाने वाले को अपना इच्छित पदस्थापन मिल सके। लेकिन काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को उस दिन ऑन ड्यूटी माना जाए या उसके अवकाशा लगाया जाए। यह स्पष्ट नहीं है। शिक्षा विभाग के कार्मिक तथा अधिकारी असमंजस में है। यह व्यवस्था लागू हुए कम से कम चार-पांच वर्ष हो गए। लेकिन आज भी शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि काउंसलिंग के दिन कार्मिक ऑन ड्यूटी माना जाए या उसका अवकाश लगाया जाए। शिक्षा विभाग में कुछ जिले एवं स्कूलों में ऑन ड्यूटी लगाई जा रही है तो अधिकांश जगह उस दिन कार्मिक का अवकाश लगाया जा रहा है। भविष्य में ऑडिट होने से कार्मिकों के अनावश्यक पैरे बनेंगे। राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ तथा शिक्षक संघ राष्ट्रीय के वरिष्ठ नेता गोपालसिंह राव ने शिक्षामंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा तथा शिक्षा निदेशक से स्पष्ट मार्गदर्शन देने की मांग की ।

Categories