जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, 2021 हर्ष, उमंग और उत्साह से मनाया गया
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, 2021 हर्ष, उमंग और उत्साह से मनाया गया।
अरविंद पेवेलियन में आयोजित मुख्य जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
मार्च पास्ट में राजस्थान सशस्त्र दल राज.पुलिस पुरूष व महिला, मेवाड भील कोर, राजस्थान गृह रक्षक दल, सीनियर डिविजन एनसीसी, एसपीसी एवं गाईड रेंजर टुकड़ियों ने भाग लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्री मालवीय ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। व्यायाम व योगा प्रदर्शन (स्थानीय नागरिकगण एवं राजकीय कार्मिकों) किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम कोरोना थीम पर सामूहिक गायन शिक्षकों द्धारा राजस्थानी गीत व भवाई नृत्य लोक कलाकारों द्धारा किया गया। इस मौके पर झांकिया निकाली गई जिसमें वन, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि, जिला बाल संरक्षण ईकाई, बाल अधिकारिता विभाग एवं शिक्षा विभाग ( स्काउट एवं गाईड) ने प्रदर्शन किया एवं समारोह का समापन राष्ट्रगान से किया गया।
मार्च पास्ट में प्रथम स्थान सीनियर डिवीजन एनसीसी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिरोही द्धितीय एसपीसी नवीन भवन सिरोही एवं तृतीय स्थान गाईड रेंजर दल राबाउमावि सिरोही ने प्राप्त किया । इसी प्रकार झांकिया में प्रथम , कृषि विभाग , द्धितीय शिक्षा विभाग एवं तृतीय स्थान चिकित्सा विभाग ने प्राप्त किया, जिन्हें सील देकर सम्मानित किया गया।
इस समारोह में सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढा, जिला एवं जिला सेशन न्यायाधीश विक्रांत गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक , वन उप सरंक्षक, सभापति महेन्द्र मेवाडा, उपसभापति जितेन्द्र सिंघी महात्मा गांधी जीवन दर्शन के सहयोजक राजंेन्द्र सांखला, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम खौड, अति0 पुसिल अधीक्षक मिलन कुमार जोहिया, उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मदनसिंह समेत अन्य विभागों के अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण मौजूद थे। समारोह में मंच संचालन:-कार्तिकेय शर्मा व दिलीप शर्मा के द्धारा किया गया।
सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढा, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद , जिला एवं जिला सेशन न्यायाधीश विक्रांत गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक , सभापति महेन्द्र मेवाडा, उपसभापति जितेन्द्र सिंघी द्धारा अरविन्द पैवेलियन प्रांगण में 72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंग रंगीले गुब्बारो को छोडा गया।
वाहनांे के रिफ्लेक्टर लगाकर महाअभियान की शुरूआत की
अरविन्द पैवेलियन प्रांगण में सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढा, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद , जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक , सभापति महेन्द्र मेवाडा, उपसभापति जितेन्द्र सिंघी द्धारा सडक सुरक्षा माह अभियानन्तर्गत रिफ्लेक्टर महा अभियान की शुरूआत वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाकर किया गई। जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम ने इस महाअभियान के बारें में जानकारी देकर बताया कि जिला प्रशासन, जिला परिवहन एवं पुलिस विभाग ‘‘ रिफ्लेक्टर नही ंतो वाहन नहीं’’ थीम पर कार्य कर रहें है।
जिला कलक्टर ने निवास व कार्यालय पर ध्वज फहराया
गणतंत्र दिवस पर जिला कलक्टर ने राजकीय निवास एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।