शहीद दिवस पर मौन रखा, गांधीजी को दी श्रद्धांजलि
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में शहीद दिवस मनाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम प्रभारी गोपालसिंह राव व गाइडर श्रीमती इन्द्रा खत्री के अनुसार महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पाजंली संस्था प्रधान श्रीमती हीरा खत्री व प्रथम सहायक शीतल कुमार मारु ने की।
कार्यक्रम प्रभारी गोपाल सिंह राव ने महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला ।विद्यालय परिवार ने मौन प्रार्थना करके श्रद्धांजलि दी। "रघुपति राघव राजा राम" भजन को गाया गया ।सहायक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती इन्द्रा खत्री के मार्गदर्शन में विद्यालय में नशामुक्ति व एनिमिया मुक्ति हेतु मार्गदर्शन किया। समारोह में आयरन की गोलियां छात्राओं को खिलाने के बाद नशा मुक्त होने की शपथ दिलाई। श्रीमती वर्षा त्रिवेदी ने नशा से होने वाले भंयकर नुकसानों की जानकारी देकर नशा मुक्ति का संकल्प कराया।
राजेन्द्र कोठारी, भंवरसिंह राठौड़ ,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेमलता रावल ,व्याख्याता महेन्द्र कुमार प्रजापत, देवीलाल कस्वां, दिनेश कुमार सुथार, भंवरलाल सुथार, गणपतराज खत्री, शंकरसिंह राठौड़, सहायक प्रशासनिक अधिकारी इन्दरसिंह चौहान, सुरेश कुमार शर्मा व विदूषी बहिनों श्रीमती प्रतिभा आर्य, प्रमिला पोरवाल, विजय लक्ष्मी, भारती सुथार, कल्पना चौहान, जया दवे, ममता कोठारी, सोनल राठौड़, शैफाली सिंह गहलोत व समस्त स्टाफ ने सहभागिता निभाई ।