खास खबर

पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने जन्मदिन पर आजीवन पर्यावरण जाग्रति का संकल्प

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर में पौधा मिशन कार्यकता व वन्य जीव प्रेमीयों व शिक्षकों ने एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत का इको जन्मदिन मनाया गया, पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने इस अवसर पर गुरुजनों से आर्शीवाद लेकर आजीवन पर्यावरण जाग्रति व विलुप्त गौरेया संरक्षण का संकल्प लिया, कार्यक्रम में राष्ट्रपति अवार्ड सम्मानित श्याम सुंदर लौहार, प्रवीण कुमार दवे व वनपाल पन्नालाल, ने पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत को जन्मदिन माला पहनाकर स्वागत कर पौधा रोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया बताया की पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत युवाओं में पर्यावरण जाग्रति का दीपक गाँव गाँव जला रहे हैं जन्मदिन व शादी समारोह पुण्यतिथि पर भारत भर में ज्ञ पांच लाख से अधिक लोगों को जन्मदिन पर पौधा लगाने के प्रेरित कर चुके हैं भेट में प्राप्त पौधे विद्यालय परिवार को भैट किये गये

इस अवसर पर पौधा मिशन के राजेश कुमार मालवीया, वन्य जीव प्रेमी अशोक सोनी ने कहा कि कुमावत ने पाली, सिरोही, व आसपास के गाँव गाँव जन्मदिन पर केक प्रथा के स्थान "पौधा रस्म " को बढावा दे रहे ये वास्तविक सहरानीय पहल है

कार्यक्रम में व्याख्याता प्रताप सिंह राजपुरोहित, विजय सिह गुर्जर, वनपाल पन्ना लाल कामधेनु गौशाला से उपाध्यक्ष लाल चन्द अग्रवाल,सह सचिव राजेश जोशी, व पौधा मिशन उपाध्यक्ष राजेश कुमार मालवीया, सचिव प्रकाश कुमार, चंदु कुमावत, स्नेक प्रेमी दिनेश यादव, दिनेश कुमावत, लक्ष्मण मीणा, दिलीप मालवीया, संजु भाई सोनी, पुरण कुमावत, रमेश कुमावत, सुरेश कुमार, देवेन्द्र सिंह, व सुमेरपुर शिवगंज समाज सेवी वन्यजीव प्रेमी तथा शिक्षण गण उपस्थित रहे

Categories