खास खबर

स्वतंत्रता दिवस समारोह और रक्षाबंधन एक साथ

धर्मेंद्र गहलोत प्रदेश मुख्य महामंत्री राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने उठाई मांग ,किया शिक्षा मंत्री से अनुरोध

महिला शिक्षक राखी बांधने दूसरे शहरों मे कैसे जाएगी

एक ही दिन 15 अगस्त को होने केकारण अब महिला शिक्षकों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। शिक्षक संगठन योग दिवस की तरह ही उन्हें किसी साधक भी जगह स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित होने की अनुमति देने की मांग उठा रहे हैं।

इस पर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील चर्चा की गई। किस्वतंत्रता दिवसऔर रक्षाबंधन एक ही दिन होने के कारण दूसरे शहरों में जाकर भाइयोंको राखी बांधने वाली शिक्षिकाओंके सामने परेशानी खड़ी हो गई है।

सुबह स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के बाद अन्यत्र स्थान पर भाई को राखी बांधने के लिए नहीं पहुंच सकेंगी। संगठन की मांग है कि सरकार ने पूर्व में योग दिवस के मौके पर अपने जिलों व शहरों में योग करने की अनुमति देकर शिक्षकों को लाभांवित किया था। 15 अगस्त को महिला शिक्षकों को अपने जिले या शहर में कहीं भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित होने की अनुमति
दे दी जाए


स्वतंत्रता दिवस( 15 अगस्त) दिन राखी पर्व होने से शिक्षा विभाग में दूरदराज से नियुक्त शिक्षिकाओं पशोपेश की स्थिति में हैं स्वतंत्रता दिवस महत्वपूर्ण पर्व है लेकिन रक्षाबंधन सबसे बड़ा भाई बहन का पर्व है ऐसे में राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील राज्य के शिक्षा मंत्री से मांग करता है कि महिला शिक्षकों को राखी के पर्व जिस स्थान पर हैं उस स्थान पर राखी के पर्व और स्वतंत्रता दिवस अनिवार्य रूप से उसी स्थान पर मना ने की शिथिलता प्रदान करें जिससे महिला शिक्षिकाओं को राखी के पर्व से वंचित नहीं होना पड़े

धर्मेंद्र गहलोत प्रदेश मुख्य महामंत्री राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील

Categories