खास खबर

सिरोही आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ कार्यकर्ताओं ने संघर्ष का आह्वान किया

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ सिरोही ने फौजदार के मंदिर रामजी मंदिर परिसर में बीएमएस कार्यालय पर प्रेस वार्ता करके संघर्ष का आह्वान किया । संगठन की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती इंदु बाला चौहान के अनुसार संगठन के आव्हान पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह डाबी , कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संयुक्त महामंत्री गोपालसिंह राव ,प्रदेश सह मंत्री श्रीमती आशा देवड़ा जिला अध्यक्ष दशरथ सिंह भाटी , श्रीमती इंदु बाला चौहान, पुष्पा सोलंकी ने प्रेसवार्ता करके अपनी मांगे बताई ।

संगठन ने पांच सूत्री मांग पत्र आंगनवाडी केन्द्रों पर कार्यरत समस्त कर्मचारी बहनों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने , भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन सेविका कार्यकर्ता को 18000 और सहायिका को 9000 रुपये प्रतिमाह देने ,राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत देश के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को भी प्राथमिक पाठशाला की मान्यता देते हुए कार्यरत कार्यकर्ता ,सहायिका कार्यकर्ता को पूर्व प्राथमिक शिक्षिका तथा सहायक शिक्षिका नाम दिए जाने की नीति बनाने ,आंगनवाडी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को भविष्य निधि , पेंशन ,ग्रेच्युटी, चिकित्सा सुविधा देने ,सरकारी कर्मचारी की तरह आंगनवाड़ी कर्मचारियों को भी अर्जित अवकाश ,आकस्मिक अवकाश, चिकित्सा अवकाश और विभिन्न त्योहारों पर अवकाश देने की मांग की । संगठन 15 फरवरी 2021 को रैली निकालकर प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम से जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन देगा ।

प्रेस वार्ता में सविता कुमारी गर्ग, राबिया बानो, राखी प्रजापत रामपुरा, कांता राव वेलांगरी ,उषा बहन धानपुर ,आशा कंवर जावाल, सुंदर देवी उड , मधुबाला रामपुरा ,कांता रामपुरा, शांति कंवर उड , रेखा कंवर उड, इंदिरा देवी पामेला, शोभा देवी सैन सनवाड़ा ,सोनल सिरोड़ी, ललिता कंवर नागणी, पुष्पा चौधरी छापोल, तुलसी कंवर डाक आदि उपस्थित रहे । प्रेस वार्ता के बाद आयोजित बैठक को भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह डाबी ने संबोधित करते हुए संगठन के उद्देश्य बताएं । कर्मचारी महासंघ की प्रदेश सह मंत्री श्रीमती आशा देवड़ा ने प्रेरणा गीत गाकर कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया ।

श्रीमती देवडा ने आंगनवाडी कार्यकर्ता ,सहायिका तथा समस्त जरूरमत बहिनों को मुसीबत के समय हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।

Categories