खास खबर

विज्ञान को हमारे जीवन का हिस्सा बनाना सबसे अधिक आवश्यक - लोढ़ा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

जिला स्तरीय विज्ञान मेले का विधायक संयम लोढ़ा ने किया वर्चुअल उद्घाटन

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही, 8 फरवरी। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में 53वी जिला स्तरीय विज्ञान मेले का विधायक संयम लोढ़ा ने वर्चुअल मोड पर ऑनलाइन उद्घाटन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे विधायक संयम लोढा ने कहा कि आज के समय में विज्ञान के महत्व को समझना जरूरी है। आज इंटरनेट, यू टुयूब, गूगल, सोशल नेटवर्किंग साइट, ई मेल सभी विज्ञान की देन है जिससे आज के समय मे हमारे जीवन मे बहुत बदलाव आया है। उन्होंने विद्याथियों को कहां की अंधविश्वास से बाहर लाने में विज्ञान की अहम भूमिका है, सभी भृम को दूर करके विज्ञान को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएं।

लोढा ने विज्ञान का महत्व बताते हुवे विज्ञान की विश्व कल्याणकारी उपलब्धियों से अवगत कराया। विश्व ने विज्ञान के माध्यम से सारी ही व्याधियों और बीमारियों पर विजय पाई हैं । हमारे दैनिक जीवन तथा व्यावहारिक जीवन में विज्ञान बहु उपयोगी है । इसे जीवन का हिस्सा बनाकर ही हम समस्याओं पर विजय हासिल कर सकते है।

विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि वैज्ञानिक युग में हमारे विद्यार्थी संचार क्रांति, तकनीकी व वैज्ञानिक सोच समझ के आधार पर मानव कल्याण, प्रकृति संरक्षण संवर्द्धन व पर्यावरण शुद्धिकरण कर सकेंगे।

उद्घाटन सत्र में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा के अमर सिंह देवड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्रीमती गंगा कलावंत, सीबीओ भबूता राम मेघवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा हीरालाल माली, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी गणपत सिंह देवड़ा ने उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।

मेले के मिडिया प्रभारी गोपालसिंह राव ने बताया कि मेले में 200 विद्यार्थी वर्चुअल मोड पर ओन भाग ले रहे है ।जिसमें तीन प्रतियोगिता हो रही है ।प्रार्दश सीनीयर वर्ग में 90 विद्यार्थी , जूनियर वर्ग 29 विद्यार्थी , क्विज जूनियर वर्ग 42, सेमिनार सीनियर वर्ग 39 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं ।

प्रतियोगिता मे एसीबीओ आनंदराज आर्य , महात्मा गांधी विद्यालय पुराना भवन के प्रधानाचार्य जगदीश सिंह आढा , नवीन भवन के प्रधानाचार्य जय प्रकाश रावल सर के.एम. विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीमती प्रमिला सिंधल ,भाटकडा विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमृत लाल माली ,राजकीय विशिष्ट माध्यमिक विद्यालय बाल मंदिर के प्रधानाध्यापक दलपतराज खत्री , निर्णय दल में प्रमोद कुमार वर्मा मेला विशेषज्ञ ,भगवतसिंह देवडा क्विज मास्टर, राजेंद्र कोठारी, राजेश कोठारी , भगवत सिंह देवड़ा , मेला प्रभारी श्रीमती प्रमिला पोरवाल ,ललित बाबू देववंशी, अशोक गिरी गोस्वामी,प्रतिमा राठौड़ , शीतल कुमार मारु, ममता कोठारी, भारती सुथार, दिनेश कुमार सुथार ,विक्रमसिंह सोलंकी , धीरेन्द्रसिंह ,गोविन्दराम आर्य , मनिन्दरसिंह , रणछोड कुमार माली सेवाएं दे रहे है। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ने सबका आभार जताया ।

Categories