आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, सहयोगीन तथा साथिनों ने विशाल रैली निकाल कर प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | भारतीय आंगनवाडी कर्मचारी संघ सिरोही ने विशाल रैली संगठन कार्यालय फौजदारों का मंदिर से जिला कलेक्टर कार्यालय तक निकालकर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपा। भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती इंदु बाला चौहान तथा जिला महामंत्री पुष्पा सोलंकी के अनुसार भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री सुरेश कुमार प्रजापत तथा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संयुक्त महामंत्री गोपाल सिंह राव के मार्गदर्शन में संगठन कार्यालय पर विशाल सभा का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेता गोपालसिंह राव ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशाओं, सहयोगिन, साथिनों को उनका वाजिब हम देने की हूंकार भरी।
आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहयोगिन, साथिन, आशाओं को सरकारी कर्मचारी बनाना सरकार का काम है। जिसको सरकार शीघ्रता से करें वरना आंदोलन तेज करने को मजबूर होना पडेगा ।सरकार जब से इन सबसे सरकारी कर्मचारी की तरह काम ले रही है तो उनको सरकारी कर्मचारी नहीं बनाना इनके साथ घोर अन्याय है। अन्याय को सहन नहीं करेंगे ।सभा को बीएमएस के जिलामंत्री सुरेश कुमार प्रजापत ,कर्मचारी महासंघ की प्रदेश सह मंत्री श्रीमती आशा देवडा, जिला अध्यक्ष कर्मचारी महासंघ दशरथसिंह भाटी ने सम्बोधित करके संगठन शक्ति का महत्व बताया। श्रीमती आशा देवडा व सुरेश कुमार प्रजापत ने प्रेरणा गीत से सबको प्रेरित किया।
आंगनवाडी संघ की जिलाध्यक्ष फैंसी देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन में आंगनवाडी कार्यकर्ता में कार्यरत सभी कर्मचारी बहनों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने तथा उन्हें सामाजिक सुरक्षा देने, आंगनवाड़ी कर्मचारियों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन सेविका कार्यकर्ता को 18000 रुपये और सहायिका को 9000 रुपये प्रतिमाह देने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को प्राथमिक पाठशाला की मान्यता देने एवं कार्य आंगनवाडी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता को पूर्व प्राथमिक शिक्षिका सहायिक शिक्षिका का नाम दिया जाए । आंगनवाडी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को भविष्य निधि, पेंशन, ग्रेच्युटी, चिकित्सा सुविधा दी जाए और सरकारी कर्मचारी की तरह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी अर्जित अवकाश, आकस्मिक अवकाश और चिकित्सा अवकाश सहित विभिन्न त्यौहारों के अवकाश दिए जाएं।
कर्मचारी महासंघ की महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुश्री सविता कुमारी गर्ग ,राबिया बानो, राखी प्रजापत ,शोभा कुमारी, पुष्पेंद्र कुंवर , लता देवी , मीना कुमारी, मंजू देवी ,कल्पना, निरमा देवी ,लीला ,नीतू कुमारी , कमला देवी, तुलसी , संगीता कुमारी, मंजुला कुमारी, राखी , सविता कुंवर ,सरिता ,कमला देवी, रीना पुष्पा देवी ,मधु , शांता कुमारी सहित जिले भर की सैकड़ों कार्यकर्ता ने भाग लिया ।जिले के कोने - कोने से सैकड़ों कार्यकर्ता के भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संघ की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती इन्दुबाला चौधरी ,जिला महामंत्री पुष्पा चौहान ने सबका आभार जताया ।सभा का संचालन कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संयुक्त महामंत्री गोपालसिंह राव ने किया ।