खास खबर

आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में यातायात नियमों दी जानकारी

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के जागरूकता कार्यक्रम के तहत सिरोही शहर के आदर्श विद्या मंदिर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाकर विद्यार्थियो को यातायात नियमों की जानकारी दी।  

चल रहें सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए परिवहन निरीक्षक गौरव सक्सेना ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सड़क पर चलने वाले सभी तरह के यात्री व वाहनों को सुरक्षित एवं सड़क नियमानुसार वाहन चलाना चाहिए कभी भी ओवर स्पीडिंग, ओवरटेकिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, क्षमता से अधिक सवारी बैठाना, अनाधिकृत पार्किंग, क्षमता से अधिक माल भरना आदि नहीं करना चाहिए इन सभी कारणों  से रोड पर एक्सीडेंट की संभावनाएं अधिक होती है।

एलएनटी के मूलचंद खींची ने जानकारी देकर बताया कि विद्यार्थियों को अपने परिवार के सदस्य जो वाहन चलाते हैं या टू व्हीलर चलाते हैं उनको भावात्मक तौर पर रोड सेफ्टी से संबंधित नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया उन्होंने विद्यार्थियों का जिस तरह आप अपनी छोटी-छोटी आवश्यक चीजें जैसे चॉकलेट, ड्रेस, खेलने का सामान,गाड़ी आदी घरवालों से जिद कर कर प्राप्त करते हैं ठीक उसी तरह उनको भी बिना हेलमेट गाड़ी नहीं चलाने, बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी नहीं चलाना, और शराब पीकर वाहन नहीं चलाना जैसे नियम तोड़ने पर जिद करे की यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित वाहन चलाएं हम आपके बच्चे हैं हम आप लोगों से बहुत प्यार करते हैं हम आपको खोना नहीं चाहतेआदि बातों से बच्चों में सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों की जानकारी दी और उन्हें पालन करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया।

सिरोही यातायात पुलिस के वगारम विश्नोई ने बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की जो इस बार थी मैं उसमें हमारा उद्देश्य चालान काटना या किसी प्रकार की सजा देना नहीं है हमारा उद्देश्य केवल आपको सुरक्षित वह नियमों के तहत वाहन चलाना चाहिए जिससे आप स्वयं सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करें क्योंकि सड़क आप सभी के लिए किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं है।

सिरोही के बाइक राइडर दिलीप पटेल ने बताया कि विद्यार्थी दुपहिया वाहन चलाते वक्त किसी भी प्रकार का स्टैंड नहीं करें ना ही उस पर कोई करतब बाजी बाजी नहीं करें ऐसा करने से एक्सीडेंट होने की संभावना रहती है और साथ में खुद सड़क पर सुरक्षित चलें और दूसरों को भी सुरक्षित चलने दे।

विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन जी त्रिवेदी ने बताया कि यह विद्यालय आदर्शों एवं नियमों के अंतर्गत चलता है और बच्चे यातायात नियमों का पालन करवाने में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं वह अपने परिवार में भी इस तरह की जागरूकता फैलाएं और  प्राचार्य ने धन्यवाद दिया और इस प्रकार की गतिविधियां समय-समय पर  विद्यालय में आयोजित होते रहना चाहिए।

इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सीमा देवासी कक्षा दसवीं प्रथम स्थान रही वहीं  रक्षिता पुरोहित कक्षा बारहवीं दित्य स्थान एवं प्रियांशी, राजपुरोहित  तृतीय स्थान पर विजयश्री प्राप्त की।

Categories