खास खबर

दलाल ओर निजी हाथों में चल रहा सिरोही का डीटीओ कार्यालय

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

ओवर लोडिंग सवारी वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां

सिरोही, रिपोर्ट हरीश दवे | 32 वे सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले का यातायात व परिवहन महकमा भी पुलिस प्रशाशन, एनजीओ, विभिन्न विद्यालयों के साथ जन जागरण जागरूकता के कार्यो की रस्म अदायगी कर रहा है पर जिले में यातायात व परिवहन के वाहनों की ओवर लोडिंग व जान माल की जोखिम पे क्षमता से ज्यादा ठूस ठूस के चलने वाले सवारी वाहनों व खटारा वाहनों से आम जन व यात्रियों को निजात नही दिला पाया। जिला मुख्यालय समेत पांचो तहसीलों में 4 लेन हाइवे,हाइवे,व ग्रामीण क्षेत्रो में जीप व रिक्शा ओवर लोड वाहन चलाते है जिसमे पिंडवाड़ा से देवला, कोजरा नांदिया, सरूपगंज, वासा रोहिड़ा, भारजा रूट, आबूरोड रेवदर, पालड़ी, पोसालिया रुट पे यातायात परिवहन विभाग व यातायात पुलिस की नजर नही पड़ती अनेक मामलों में तो अकुशल वाहन चालक भी वाहन चलाने से बाज नही आते। स्कूलों की बाल वाहिनियों की परिवहन महकमा जांच करे तो अनेक कमियां उजागर हो जाएगी। नगरीय ओर ग्रामीण क्षेत्र से जो छात्र छात्राएं रिक्शा जीपों में ओवर लोडिंग यात्रा करते है और एसटी एससी बाहुल्य क्षेत्र के यात्रियों के परिवहन हितों में सरकारी अमले को फुर्सत नही है। जिला मुख्यालय का यातायात ओर परिवहन महकमे अनेक पद रिक्त है। और यातायात दलाल ही डीटीओ ऑफिस काम से आने वाले जरूरत मन्द आवेदकों के प्रकरण निपटाते है भले पंजीयन ओर सभी कार्य ऑन लाइन होते है पर ई मित्र पे यातायात विभाग के कार्य करवाना आवेदकों के लिए लोहे के चने चबाने जैसा है। भले डीटीओ ऑफिस में कैमरे लगे हो जिनकी जांच पड़ताल तो नए डीटीओ ने भी नही की होगी पर बिना टेस्ट,ट्रायल के लर्निंग व परमानेंट, लाइसेंस व 15 साल पुराने वाहन बिना आरसी के भी निश्चित सेवा शुल्क राशि में निजी हाथों से दिए जाने का गोरख धन्धा चरम सीमा लांघ चुका है।गुजरात, महारास्ट्र व अन्य प्रदेशों से आने वाले वाहनों के पंजीयन, असेसमेंट व अन्य प्रपत्र भी मनमाने निजी शुल्क के साथ बनाये जाते है। ऐसी हालात में सड़क और सड़क पे यात्रा करने वाले मुसाफिर कैसे सुरक्षित रहेंगे यह जिले की जनता व डीटीओ ऑफिस पंजीयन कराने जाने वालों के लिए चिंता का विषय है।

Categories