प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया का पावापुरी में स्वागत, सौपा ज्ञापन
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | प्रदेश के खान और गोपालन मन्त्री व जिले के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया के सिरोही आगमन के बाद उन्होंने पावापुरी जीव मैत्री धाम के दर्शन किये जहा मैनेजिंग ट्रस्टी व सिरोही विकास परिषद के सचीब महावीर जैन ने उनका स्वागत किया व सिरोही के विकास पर चर्चा करते हुए उनको अतिप्राचीन तीर्थ माँ सरस्वती धाम के बारे में जानकारी देते हुए इस धाम के विकास का मास्टर प्लान बनाने का आग्रह करते हुए ज्ञापन दिया।
रेवदर से सेलवाड़ा सड़क के लिए 6 करोड़ की वितीय स्वीकृति राज्य स्तर से जारी करवाने, जो गोशाला नंदी को रखना चाहे उनको केवल नंदी पर 12 माह का अनुदान देने, जिला गोपालन समिति में गोशालाओ को प्रतिनिधित्व देने, राज्य स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ गोशालाओ को सम्मानित करने, सिरोही की अर्बुदा गोशाला की व्यवस्था में सुधार करने, सिरोही ला कालेज की एप्रोच सड़क DMFT से स्वीकृत कराने के बारे में विस्तार से चर्चा की। मंत्री जी ने इन सभी विषयों पर काम करने का भरोसा दिलाया।