वेरा विलपुर मंदिर में हुई ब्लाईड लूट व हत्या के आरोपी से चोरी की 5 मोटरसाइकिल 3 स्मार्ट मोबाइल बरामद
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
पूर्व में कबूली 13 वारदातों के अलावा 8 और वारदात कबूली
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | हिम्मत अभिलाष टॉक जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही व मिलन कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार जिले भर में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु वाहन चोरी तथा नकबजनी की वारदातों के खुलासा के निर्देश पर किशोर सिंह उप अधीक्षक पुलिस व्रत पिंडवाड़ा के सुपर विजन में छगन लाल डांगी थानाधिकारी पुलिस थाना स्वरूपगंज के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पुलिस थाना पालडी एम के गांव वेरा वीलपुर सरहद में पिपलेश्वर महादेव मंदिर में हुई दिनांक 1 फरवरी को लूट तथा महंत भागीरथ गिरी उर्फ भगवंत गिरी महाराज के हत्या में गिरफ्तार अभियुक्त इस्माइल खान से हत्या के प्रकरण में अनुसंधान के साथ-साथ टीम द्वारा उक्त शातिर बदमाश से सख्त व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ कर अभियुक्त की निशानदेही से इस लूट हत्या की वारदात में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर तथा लूट का संपूर्ण माल मशरूका बरामद करने के साथ-साथ अभियुक्त की निशानदेही से कुल 5 मोटरसाइकिल व तीन स्मार्ट मोबाइल बरामद किए गए
अभियुक्त द्वारा कबूली गई वारदातें :-
शातिर बदमाश इस्माइल खान उर्फ मोंटू पुत्र मेहराब जाति मोईला मुसलमान द्वारा पुरवा के प्रेस नोट में कबूल गई 13 वारदातों के अलावा निम्नांकित आठ और वारदातें करना कबूल किया
थाना क्षेत्र कोतवाली सिरोही के ब्रम्हपुरी मोहल्ले से जनवरी माह में एक स्प्लेंडर बाइक चोरी करना तथा बाद में पालनपुर केडी सा चार रास्ते पर पुलिस देखकर लावारिस छोड़ कर फरार हो ना
पाली शहर से बाइक चोरी करना ताबाद गुंदोज से नकदी चोरी मैं पैसे मिलने से बाइक हाईवे के किनारे छोड़ कर जाना
गुंदोज पाली में डेयरी के ताले तोड़कर नकदी चोरी करना
10 जनवरी 2021 को थाना कोतवाली सिरोही से बाबा रामदेव होटल से आगे कस्बे में जाने वाले रास्ते से कुंदन होटल के पास मेडिकल के सामने से बाइक स्प्लेंडर चोरी करना
सवेरा होटल हाईवे पाली सांडेराव के पास से दुकान के ताले तोड़कर नकदी चुराना
डिगाई गांव मैं हाईवे के किनारे के केबिन का ताला तोड़कर सिगरेट व अन्य सामान चोरी करना
हाईवे के किनारे खड़ी ट्रकों के अंदर घुस कर नकदी तथा मोबाइल चुराना
दिनांक 18 जनवरी 2021 को न्यायालय परिसर सिरोही से स्प्लेंडर बाइक चोरी कर उत्तम सिंह पुरोहित निवासी बांदनवाड़ी जालौर को भेजना
अभियुक्त इस्माल खान बहुत ही शातिर चोर व नकबंजन है ज्यादातर तरीका वारदात दिन में अकेले मंदिरों में घुसकर ताले तोड़कर नकदी चुराता है तथा बाइक ज्यादातर स्प्लेंडर ही चोरी करता है