सिरोही में क्रिकेट अकादमी खुलने के बाद युवाओं को मिलेंगे सुनहरे अवसर : विधायक संयम लोढा
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
राजस्थान व सिरोही जिला क्रिकेट संघ ने लिया 19 वर्षीय आयु वर्ग का क्रिकेट ट्रायल।
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | शिवगंज के खेल मैदान पर राजस्थान क्रिकेट संघ व जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में 19 आयु के क्रिकेट ट्रायल का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिरोही शिवगंज के विधायक संयम लोढ़ा व कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष सभापति वजिंगराम ,सम्मानीय अतिथि उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी ,विशेष अतिथि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जबर सिंह राव नारायण लाल परिहार थे।
विशेष आमंत्रित सदस्यों में कल्पेश माली ,प्रकाश राज मीणा कमल परिहार महेंद्र राठौड़ अतिथियों के सानिध्य में कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ । सभी अतिथियों को जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों की ओर से माला साफा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिरोही शिवगंज के विधायक संयम लोढ़ा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा सिरोही जिले में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए एकेडमी का खोलने की तैयारी हो रही है जिससे सिरोही जिले के खिलाड़ी जो अपने अभ्यास के लिए बाहर जिलों में प्रवेश लेते थे अब एकेडमी का निर्माण होने पर इनको यहां पर अभ्यास के लिए नए अवसर उपलब्ध होगा मुख्य अतिथि ने आयोजन कमेटी से प्रतियोगिता के संबंध में विस्तार से वार्तालाप की उन्होंने जिला क्रिकेट संघ द्वारा खेलों में उपलब्धि भी बताई कहा कि आज हमारे यहां के खिलाड़ी भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का नेतृत्व कर रहे हैं यह खुशी का विषय है जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रवक्ता रंजी स्मिथ ने बताया है कि 148 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें प्रतियोगिता में 122 खिलाड़ी पहुंचे प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सत्यन मीणा कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह देवड़ा प्रतियोगिता आयोजन सचिव अशोक गहलोत रेफरी संयोजक शैतान सरूप मीणा मुकेश मीणा अर्जुन सिंह राठौड़ के सानिध्य में प्रतियोगिता कमेटी ने आठ टीमों का गठन किया आठ टीमों के मैनेजर और कोच की जिम्मेदारी दी गई जिसमें स्टूडेंट के कोच और मैनेजर के रूप में ग्रोवर सैनी चैंपियन टीम के रूप में डेरिक सैमसंग हेरिटेज टीम के नरेंद्र सिंह ड्रीम नाइट्स के नरेंद्र परिहार छावनी टीम के अमित वासु फाइटर नाइट के तथास्तु शर्मा ब्लास्टर के जब्बर सिंह राइटर के दिलकश खान की जिम्मेदारी दी है कल प्रतियोगिता में मैच फाइटर और छावनी दूसरा मैच स्टूडेंट वह चैंपियन टीम के बीच आयोजित होगी मैदान की व्यवस्था एवं प्रतियोगिता के सफल व्यवस्थाओं के लिए मदन रावल,मुकेश मीणा ,अर्जुन सिंह राठौड़ ,दिलकश खान, अनूप सिंह देवड़ा ,शैतान सरूप मीणा, भरत धवल, सुरेंद्र सिंह राठौड़ ,कैलाश कुमार जब्बर सिंह तथास्तु शर्मा, बलवीर सिंह, नासिर हुसैन ,नरेंद्र परिहार ,डेरिक सैमसंग ,कुलदीप सोलंकी, सुमेर सिंह राजपुरोहित, संजय पुरोहित ,जसपाल सिंह ,चेतन आदि को जिम्मेदारी दी गई ।
उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम का संचालन जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष एवं ए लेवल कोर्स राजेंद्र सिंह देवड़ा ने की।