राजस्थान

बावले छोरे 24, फरवरी को लॉन्च करेगे श्री रुद्राष्टकम

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | राजस्थान के रैपिंग सिंगर एंव टीवी स्टार संकल्प सम्भव शर्मा (बावले छोरे) भारतीय संस्कृति संस्कार प्रचार प्रसार अभियान के तहत: अपनी विशिष्ठ शैली तैयार किया है! श्री रुद्राष्टकम 24,फरवरी बुधवार को रिलीज किया जाएगा! यूट्यूब चैनल बावले छोरे डिवोशनल पर, यह श्री रुद्राष्टकम् (संस्कृत: श्री रुद्राष्टकम्) स्तोत्र गोस्वामी तुलसीदास द्वारा भगवान् शिव की स्तुति हेतु रचित है।

इसका उल्लेख श्री रामचरितमानस के उत्तर कांड में आता है। श्री रुद्रष्टकम को स्वर दिया बावले छोरो ने संगीत दिया शशांक सिहं थापा ने शिवलिंग का निर्माण किया रतन सिंदल, सनेमाग्राफी दीपक छिपा हमीरगढ़ भीलवाड़ा, इस श्री रुद्रष्टकम को सिरोही जिले में पिंडवाड़ा के ग्राम वासा में महर्षि जमदग्नि आश्रम फिल्माया गया हैं !

श्री रुद्राष्टकम एल्बम निर्माण में सहयोग केतन भाई ओझा, चंदू भाई दवे, शान्तिलाल रावल, भीखू भाई, बचु भाई त्रिवेदी, नारायन भाई, अरविंद, पार्थ ओझा का रहा है!

बावले छोरो के दस स्तोत्रम की कड़ी में यह दूसरा स्तोत्रम है! जिसको 24,फरवरी को रिलीज किया जारहा है!

Categories