गहलोत सरकार का बजट ऐतिहासिक एवं लोक कल्याणकारी
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सत्र 2021-22 का विधान सभा में पेश किये गये बजट को राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने लोक कल्याणकारी एवं ऐतिहासिक बताया।
संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि विधान सभा में पेश किये गये बजट में कर्मचारियों के कोरोना काल में मार्च 2020 में स्थगित किये गये को वेतन देने, बच्चों को निःशुल्क पोशाक एवं किताबे वितरण करने, 1500 विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को स्पेस क्लब खोलने, विशेष योग्यजन विद्यार्थियों के लिए 3 के स्थान पर सभी 9 शैक्षिक संभाग आवासीय विद्यालय खोलने, शिक्षा विभाग में संचाचित 8870 पुस्तकालयों के बढाकर 14970 करने, माध्यमिक/उच्च माध्यमिक/कस्तुरबां गांधी विद्यालयों में में स्मार्ट टीवी एवं सैटटॉप बाक्स उपलब्ध कराने, ग्रामीण क्षेत्रों में 1200 महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों खोलने, 50000 पदों पर नयी भर्ती करने जिसमें शिक्षा विभाग में 19000 पदों पर भर्ती करने, आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में इन्टरनेट कनेक्शन फेसिलिटी फ्री देने, 50 नये विद्यालयों को खोलने, 100 विद्यालयों को क्रमोन्नत करने, 600 सरकारी विद्यालयों में कृषि संकाय खोलने, 134 मॉडल विवेकानन्द विद्यालयों में प्री प्राईमरी के लिए 225 करोड देने, 33 जिला मुख्यालयों पर महात्मा गांधी विद्यालयों में प्री प्राईमरी-नर्सरी कक्षा खोलने, मुक बधिरों के लिए 2 नये महाविद्यालय खोलने, महात्मा गांधी की 150 वी जयन्ति पर शान्ति व अहिंसा प्रकोष्ट के स्थान पर शान्ति एवं अहिंसा निदेशालय की स्थापना, समस्त विश्व विद्यालयों में फ्री वाईफाई सुविधा देने, बेरोजगारों के लिए भर्ती परीक्षा देने जाने में रोडवेज में फ्री यात्रा की सुविधा देने, हर जिले में ध्यानचन्द स्टेडियम बनाने सहित विभिन्न लोक लुभावने बजट में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को ऐतिहासिक ही नही अकल्पनीय बजट कहा जाये तो कतई अतिश्योक्ति नहीं होगी।