खास खबर

बाल श्रम मुक्त जिला के तहत विभिन्न ढाबों एवं होटलों पर कार्यवाही

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | जिला कलक्टर भगवती प्रसाद निर्देशानुसार ’’बाल श्रम मुक्त जिला’’ के तहत बाल अधिकारिता विभाग, बाल कल्याण समिति एवं श्रम कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सिरोही-शिवगज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटलों, ढाबों एवं रेस्टोरेन्ट आदि पर पहुॅच कर बाल श्रम मुक्त संस्थान के बोर्ड लगवाये एवं होटल संचालक को पंाबद किया की भविष्य में कभी भी 18 वर्ष से कम आयु वाले बालकों से श्रम न करावे। ऐसे ढाबें, होटलें जहाॅ पर बाल श्रमिक नहीं मिले उन संस्थानों को प्रेरित करने हेतु विभाग द्वारा गुलाब का फुल देकर प्रेरित किया तथा किसी होटल, ढाबा या संस्थान मंे बाल श्रम करते हुए कोई बालक/बालिका की जानकारी होने पर तत्काल प्रभाव से 1098 पर सूचना देवे। सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग ने अवगत करवाया की ’’बाल श्रम मुक्त जिला’’ के तहत अभियान पुरे माह सम्पूर्ण जिले में विभिन्न ढाबों, आदि पर विजिट की जावेगी एवं बाल श्रम मिलने पर ठोस कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। विजिट अध्यक्ष बाल कल्याण समिति कल्पना कुंवर राणावत ,सदस्य हनुमान सिंह आढा, दरजिंगजी पुरोहित, श्रम कल्याण अधिकारी श्री डुंगाराराम , परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी श्री राजाराम चैधरी, संरक्षण अधिकारी कन्हैया लाल, आउटरीच वर्कर दिलीप धवल आदि सम्मिलित रहे।

Categories