जिला निष्पादक समिति बैठक आयोजित
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही | अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय की अध्यक्षता में जिला निष्पादक समिति बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अति. जिला कलक्टर के प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ब्लाॅक रेवदर में बाकी शेष 3 एबीएल कक्ष स्थापित करने हेतु त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। ब्लाॅक पिण्डवाडा, आबूरोड एवं रेवदर में कक्षा एक से पांच तक ऑनलाईन एवं ऑफलाईन से जुडे बच्चों का प्रतिशत बढाते हुए प्रभावी माॅनिटरिंग कर सभी सीबीईओ शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का प्रयास करना सुनिश्चि करें।
उन्होंने अधिकारियो से कहा कि ऐसा प्रयास किया जाए कि एक भी बालक शिक्षा से वंचित नही रहे तथा ब्लाॅक पिण्डवाडा, आबूरोड व रेवदर द्वारा भविष्य में अनुपालना रिपोर्ट में जोडे गये बच्चों की संख्यात्मक सूचना दी जाए। सीबीईओ विशेष रूचि लेकर ब्लाॅक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक में खेल मैदान पर विशेष चर्चा कर कार्य को पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। आबूरोड व रेवदर सीबीईओ अपने ब्लाॅक में 3-4 पीईईओ का एक कलस्टर बनाकर 28 फरवरी तक रैकिंग सुधार का कार्य को अभियान के रूप में करें व अन्य ब्लाॅक रैकिंग सुधार हेतु पीईईओ के माध्यम से नियमित प्रयास करें। अगले 7 दिनों में संबंधित पीईईओ से अनुपयोगी व नकारा सामग्री की सूची प्राप्त कर उसका अनिवार्यतः निस्तारण कर संबंधित विद्यालय से उसकी आॅनलाईन प्रविष्टि भी करावें।
उन्होने आधार कार्ड कार्य के लिए ब्लाॅकवार प्रतिदिन की शीट बनाकर उसकी प्रभावी माॅनिटरिंग कर सभी बच्चों के शत प्रतिशत आधार कार्ड बनवााएँ जाये। सहायक अभियंता समग्र शिक्षा को निर्देशित किया गया कि विद्युत विहिन विद्यालयों में सोलर सिस्टम स्थापित करने के लिए सर्व शिक्षा अभियान मद में उपलब्ध बचत राशि तथा टाटा ट्रस्ट से प्राप्त अंशदान के आधार पर कार्यवाही करते हुए विद्युत सुविधा विद्यालय में उपलब्ध करवाने की कार्यवाही करें। मानक संचालन प्रक्रिया के बिन्दु पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में एक कक्षा-कक्ष आयशोलेशन सेन्टर के रूप में चिन्हित करा जावे ताकि भविष्य में उसका उपयोग किया जा सके। किसी परिस्थिति में एक भी बालक अथवा बालिका विद्यालय से ड्रापआउट नही हो यह सुनिश्चित किया जाए।
प्रत्येक विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं की सुरक्षा हेतु उन्हे पृथक से संस्था प्रधान व महिला शिक्षिका की उपस्थिति में गुड टच-बैड टच, आत्मरक्षा, आत्मनिर्भरता, बालिका शौषण, बालिका शिक्षा आदि विषयों पर समय-समय पर मार्गदर्शन दिया जावे साथ ही महिला एवं बाल संरक्षण आयोग द्वारा प्रेषित लधु वीडियोे मुवी को बालिकाओं में प्रदर्शित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कक्षा 10 एवं 12 में बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए अभी से योजना बनाकर इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग की जावे साथ ही गत वर्ष जिन विद्यालयों में परीक्षा परिणाम कम रहा है। उसके लिए विशेष प्रयास किये जावें। बैठक में समस्त ब्लाॅक से प्राप्त 29 ग्राम पंचायतों को उजियारी पंचायत के लिए जिला स्तर से गठित समिति द्वारा अनुमोदन करवाया गया।
इस बैठक का संचालन सहायक परियोजना समन्वयक कान्तिलाल खत्री द्धारा किया गया। इस बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह देवडा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गंगा कलावत, सहायक परियोजना समन्वयक दुर्गेश गर्ग, समग्र शिक्षा सहायक निदेशक मूलशंकर मेघवाल, समग्र सहायक अभियन्ता रघुनाथराम रावल, अति. जिला शिक्षाधिकारी हीरालाल माली, (टाटा ट्रस्ट प्रतिनिधि) सीएमएफ विनित कुमार, अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन बीके शर्मा, जिला एमआईएस हर्ष माथुर, सीबीईओ, एसीबीईओ, कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र सिंह आढा, वरिष्ठ व्याख्याता डाईट अजय माथुर समेत संबंधित मौजूद थे।