शिक्षा

शिक्षक समाज के प्रति अपने दायित्व को समझे - लोढ़ा

सिरोही ,, न्यूज़ ब्यूरो

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वराड़ा में निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा द्वारा संबोधन दिया गया

शिक्षा समाज के प्रति अपने दायित्व को समझते क्योंकि शिक्षा नौकरी पाना नहीं है. वे समाज केअच्छे नागरिक बने और समाज का दायित्व निभाये तब जा के समाज का विकास होगा।

शिक्षा में सुधार के लिए भारत सरकार द्वारा कमेटी का गठन किया गया जब निजी क्षेत्र के लोगो को प्रतिनिधित्व दिया और उन्होंने रिपोर्ट दी कि शिक्षा जैसे क्षेत्र पर सरकार को हट जाना चाहिये तब मेरे द्वारा विरोध दर्ज कराया क्योंकि यदि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में हट जाती है तो गरीब एवं सामान्य परिवार के बच्चों को आगे बढने का मौका नहीं मिलेगा एवं पैसे वालों के बच्चे धन के बल पर मौका पाकर होनहार एवं पात्र बालक वंचित रह जायेगें।

अतः मैं अंत में अपनी बात को समाप्त करते हुये आहवान किया कि आप एक जिम्मेदार शिक्षक बनकर समाज के सुधार एवं विकास में अपनी भूमिका निभाएं। वाकपीठ के प्रथम दिवस ए. सी. बी.ई. ओ. आनन्दराज आर्य, दीपक गहलात, प्रधानाचार्य भंवर लाल पुरोहित, श्रवण सिंह राजपुरोहित, वाकपीठ कार्यकारी अध्यक्ष मनोहर सिंह उदावत, आर.पी. सुनील गुप्ता वार्ताकार हकमाराम मेघवाल ने शाला सम्बलन, सम्पर्क पोर्टल, उम्मेद सिंह प्रधानाचार्य ने वृक्षारोपण अभियान, वृक्ष मित्र योजना, जगदीश रावल ए.सी.बी.ई.ओ., पिण्डवाडा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पेयजल, कान्तिलाल आर्य ने शाला दर्पण / शाला सिद्धि आनन्द आर्य ने लेखा संबंधी जानकारी दी। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर भाई पुरोहित, श्रवण पुरोहित (सरपंच प्रतिनिधि), छैल सिंह, प्रवीण पुरोहित, भामाशाह दशरथ मोडाजी पुरोहित, सुरेश पुनमाजी पुरोहित, विनोद कुमार उकाजी लुहार सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे मंच संचालन कनी राम संत एवं श्री संजय शर्मा, अध्यापक द्वारा किया गया।

Categories