खास खबर

पेट्रोल व रसोई गैस की बढती कीमतों के विरूद्ध महिला कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | राजस्थान महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना रियाज के निर्देश पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा के नेतृत्व में आज विशाल रैली का आयोजन कर पेट्रोल व रसोई गैस की कीमतों को बढाने के विरूद्ध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिरोही को ज्ञापन दिया। हेमलता शर्मा के नेतृत्व में सिरोही जिले के कोने कोने से आई करीब 300-400 महिलाओं ने ऊँट लारी में खाली सलेंडर रख, लकड़ियों से आग जलाकर चूल्हे पर खाना पकाया।

महिलाओं की विशाल रैली नगर परिषद् चौक से मुख्य बाजार होकर सरजावाव गेट, राजमाता धर्मशाला, आयुर्वेद अस्पताल, पुराना बस स्टैंड, बाबा रामदेव होटल होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुँची।

वहाँ पर महिलाओं ने नारे लगाकर, चूल्हे पर रोटियाँ पकाकर विरोध प्रदर्शन किया। रैली में खास बात यह रही कि लाऊड स्पीकर ऊँट की पीठ पर बाँधा गया था जो रैली में कौतूहल का विषय रहा। इस अवसर पर जिला प्रभारी शोभा सोलंकी, पूर्व सांसद प्रत्याशी संध्या चौधरी, प्रदेश सचिव तस्लिमा बानो, समस्त निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष सहित सैकड़ों महिलाओं ने भाग लेकर केन्द्र सरकार के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन किया।

Categories