खास खबर

विश्व उपभोक्ता दिवस की थीम ’’टेकलिंग प्लास्टिक पोल्यूशन’’ पर संगोष्ठी आयोजित

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | जिला स्तर पर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में विश्व उपभोक्ता दिवस की थीम ’’टेकलिंग प्लास्टिक पोल्यूशन’’ पर आत्मा भवन सिरोही में संगोष्ठी आयोजित की गई।

उपभोक्ता संगठन के प्रतिनिधियो को सबोधित करते हुए ् जिला कलक्टर ने प्लास्टिक प्रदूषण निपटान हेतु उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये एवं प्लास्टिक उपयोग कम करने के संबंध में आमजन को जागरूक करने का आहवान किया एवं विभागीय टोल फ्री नम्बर 18001806030 एवं वाट्सएप 7230086030 पर शिकायत दर्ज करवाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।

प्रवर्तन अधिकारी कमल कुमार पंवार द्वारा विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च 2021 थीम एवं उदेश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिला उपभोक्ता मंच की सदस्या श्रीमती उज्जवल सांखला, सिरोही द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 में किये गये संशोधनो (2019) के बारे में विस्तृत जानकारी दी, बार एसोसिएशन सिरोही के प्रतिनिधि औंकारसिंह उदावत द्वारा थीम के कानूनी एवं व्यावहारिक पक्षो की जानकारी दी।        

संगोष्ठी में तहसीलदार निरज कुमारी , जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा, विधिक माप अधिकारी विष्णुदत जोशी, सहायक आचार्य सुनील कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती गंगा कंलावत द्वारा भी उपभोक्ता जागरूकता हेतु अपने विचार प्रकट किये।

बैठक में उपभोक्ता संगठन के प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, अधिवक्तागणों पट्रोल/एल.पी.जी. गैस प्रतिनिधियों, रसद विभाग के कर्मचारी राधेश्याम मीना, राजकुमार सैनी, दिनेश कुमार माली, दिलीप कुमार ने भाग लिया। संगोष्ठी में मंच संचालन श्री दिलीप कुमार शर्मा द्वारा किया गया।

Categories