खास खबर

पत्रकार मांडोली के विरुद्ध दर्ज मामले में आज सड़क पर हुए प्रदर्शन

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

पत्रकारों के अलावा 36 कौम के लोगो ने जताया विरोध

मुंह पर काली पट्टी बांधकर ज्ञापन सौंपने पहुंचे पत्रकार

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | सिरोही नगरपरिषद के सभापति द्वारा एक पत्रकार के विरुद्ध किए झूठे मुकदमे को लेकर आज जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ... सबसे पहले जिले भर के मीडियाकर्मी मुंह पर काली पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट पहुंचे... जहां कलेक्टर कार्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा... ज्ञापन देते हुए पत्रकारों ने बताया कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को डराने की साजिश के तहत यह पूरा षडयंत्र रचा गया हैं...

पत्रकार गणपतसिंह मांडोली द्वारा पुलिस महकमे की नाकामियों को लेकर एक के बाद एक खबरें प्रकाशित की गई वहीं सभापति महेंद्र मेवाड़ा के अवैध धंधों को लेकर भी पत्रकार गणपतसिंह मांडोली ने सीरियल खबरें चलाकर इनके काले कारनामे जनता के सामने लाए थे... जिससे तिलमिलाए पुलिस के आलाधिकारी व नगरपरिषद के सभापति ने सांठगांठ कर फर्जी मुकदमा दर्ज कर पत्रकारों को डराने की कोशिश की जा रही हैं जो सभ्य समाज को स्वीकार्य नही हैं... मीडियाकर्मियों ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में मांग करते हुए लिखा कि पुलिस और सभापति द्वारा रचे गए इस षड्यंत्र की जांच सीआईडी सीबी से करवाई जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके....

पत्रकारों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद जिले भर से आए 36 कौम के लोगो ने भी पत्रकारों का समर्थन करते हुए नेता और अधिकारी के इस षडयंत्र के विरुद्ध प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एडीएम गीतेश श्रीमालवीय को एक ज्ञापन सौंपा गया... 36 कौम के सैकड़ो लोग जब ज्ञापन देने के लिए एडीएम कार्यालय के बाहर पहुंचे तो एडीएम उनका ज्ञापन लेने के लिए बाहर नही आए, जिससे नाराज लोगो ने एडीएम कार्यालय के बाहर ही धरना शुरू कर दिया, साथ ही प्रशासन के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी... जिस पर थोड़ी ही देर में एडीएम ने बाहर आकर ज्ञापन लिया, साथ ही कहा कि जनता जनार्दन के आदेश पर तो वो कार्यालय से बाहर तो क्या बस स्टैंड ओर आकर भी ज्ञापन लेने को तैयार हैं...

Categories