खास खबर

सामाजिक एवं शैक्षिक क्रांति के अग्रदूत थे ज्योतिबा फूले : विधायक

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

महात्मा ज्योतिबा फूले सब्जी एवं फल मंडी गौण मंडी में ज्योतिबा फूले की प्रतिमा स्थापित करवाने की घोषणा

रिपोर्ट हरीश दवे

शिवगंज। सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले सामाजिक एवं शैक्षिक क्रांति के अग्रदूत थे। वे दलितों के उद्धारक के रूप में सदैव याद किए जाएंगे। विधायक लोढ़ा रविवार को महात्मा ज्योतिबा फूले जयंति पर गोकुलवाडी स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

विधायक ने कहा कि ज्योति बा फूले ने सामाजिक विषमताओं एवं जातिगत वर्गभेद को खत्म करने के लिए जीवन पर्यन्त कार्य किया। इसके साथ ही महिला उत्थान एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया। इस मौके पर विधायक लोढ़ा ने नागरिकों की मांग पर पुराना राजमार्ग स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले सब्जी एवं फल मंडी गौण मंडी में महात्मा की प्रतिमा स्थापित करवाने का भरोसा दिलाया।

इसके अलावा गोकुलवाडी चौक में मंदिर के समीप स्थित ट्रांसफार्मर को हटवाने तथा इसके पास ही नगर पालिका से हैंडपंप खुदवाकर वहां टंकी स्थापित करवाने की घोषणा की। इससे पूर्व विधायक लोढ़ा के गोकुलवाडी पहुंचने पर माली समाज के पदाधिकारियों सहित नागरिकों ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात विधायक ने महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा पर पुष्पहार पहनाकर उनकी समाज को दी सेवाओं को याद किया।

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची, पालिका उपाध्यक्ष चंपादेवी कुमावत, माली समाज अध्यक्ष मांगीलाल टांक, पार्षद प्रकाश मीना, जगवीरसिंह गोहिल, नारायणलाल परिहार, समाजसेवी नरेन्द्र जैन, बलवीरसिंह टीटू, नवयुवक मंडल अध्यक्ष रविन्द्र परिहार, भरत चौहान, अशोक सोलंकी ने भी ज्योतिबा फूले की प्रतिमा पर पुष्पहार पहनाकर उनको श्रद्धा से याद किया। इस मौके पर गणेशराम भाटी, बाबूलाल गहलोत, हितेश परिहार, विक्रम टांक, मदन सांखला, प्रकाश परिहार, दिलीप टांक, उम्मेद परिहार, बलवीरसिंह, पुरूषोत्तम मिन्हास, कांतिलाल सोलंकी सहित माली समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में माली समाज के अध्यक्ष मांगीलाल टांक ने विधायक सहित अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Categories