खास खबर

न्यायालय परिसर का किया निरीक्षण

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग की पालना का दिया संदेश*

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री विक्रान्त गुप्ता द्वारा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ आज न्यायालय परिसर का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्राधिकरण के अध्यक्ष द्वारा उपस्थित पक्षकारो व अधिवक्तागण के बीच मास्क पहनने व सोशल डिस्टेसिंग की पालना किए जाने, परिसर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं सभी मौजूद जनों को कोरोना महामारी रोकथाम के लिए कोरोना प्रोटोकाॅल की पालना का संदेश दिया।

इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्त्वाधान में एन.जी.ओ. पीपल फाॅर एनिमल के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भवन के बाहर तथा न्यायालय परिसर में उचित स्थानों पर पक्षीयों के लिए परिंडे एवं कृत्रिम घोंसले लगाए गए।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सूर्यप्रकाश पारीक ने बताया कि इस अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री विक्रान्त गुप्ता, विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो प्रकरण श्री अजिताभ आचार्य, विशिष्ट न्यायाधीश अजा/अजजा अ.नि. प्रकरण वमिता सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राजकुमार चैहान, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सुधीर चैहान, प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट श्री पियुष मेडतिया, पीपल फाॅर एनिमल संस्था के जिला अध्यक्ष भरत संघवी, उपाध्यक्ष पुखराम पी. शाह, सचिव अमित देओल, कोषाध्यक्ष मनोज जैन, सदस्य धवल त्रिवेदी तथा न्यायिक स्टाफ द्वारा सरूपविलास परिसर में परिंडे एवं कृत्रिम घोंसले लगाए गए।

‘‘जिला कारागृह का किया निरीक्षण’’

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री विक्रान्त गुप्ता द्वारा प्राधिकरण के सचिव श्री सूर्यप्रकाश पारीक के साथ जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष द्वारा बंदियो से मुलाकात की गई एवं उनकी समस्याएँ जानी। निरीक्षण के दौरान सभी बंदी मास्क पहने मिले तथा सोशल डिस्टेसिंग की पालना की जा रही थी। जेलर द्वारा बंदियो के वैक्सिनेशन के बारे में जानकारी दी गई। जेल परिसर की साफ-सफाई, सैनेटाईजर के उपयोग इत्यादि का भी जायजा लिया गया साथ ही जेलर को निर्देशित किया गया कि कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत सभी निर्देशो की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जावें। निरीक्षण के दौरान कारागृह के जेलर विल्सन शर्मा उपस्थित थे।

Categories