वीकेंड कर्फ्यू की गाइड लाइन के पालन को लेकर जिला कलेक्टर व एसपी ने किया पैदल मार्च
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
जिले में कोरोना संक्रमित 1337 पांचो ब्लॉक में मिले 204 कोरोना नेगेटिव।
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप राज्य सरकार कोविड गाइड लाइन के सख्ती पूर्वक अमल में लाने का मानस बना चुकी है व आज से सोमवार तक वीकेंड कर्फ्यू राज्य सरकार के निर्देशानुसार लगा जिसमे शाम 6 बजे 5 बजे सुबह तक लोकडाउन रहेगा।
जिसको लेकर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद व जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने सिरोही शहर के प्रमुख मार्गों से पैदल मार्च किया व आम जन व व्यपारियो को लोकडाउन गाइड लाइन के पालन की अपील व निर्देश दिए।।सिटी कोतवाली प्रभारी सीआई श्रीमती अनिता रानी ने भी सिरोही नगर में पुलिस कर्मियों के साथ पैदल गश्त की एवं कोविड गाइड लाइन तोड़ने वालों के खिलाफ जुर्माना किया व चालान किये।। वीकेंड लोक डाउन को लेकर बाजार में आवश्यक खरीददारी के लिए भीड़ भी उमड़ी। कोरोना के बढ़ते प्रकोप में बचाव के लिए आम जन मास्क पहिन निकले,सोसल डिस्टनसिंग का पालन करे व गाइड लाइन का पालन कर स्वयं ओर परिवार का जीवन सुरक्षित कर सकते है।
जिले में कोरोना संक्रमित 1337 पांचो ब्लॉक में मिले 204 कोरोना नेगेटिव।