खास खबर

पशु-पक्षियों को जिंदा रहने के लिए हर रोज पानी की जरूरत

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

आप बचा सकते हैं उनकी जान

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | इंसानों की तरह पशु-पक्षियों को जिंदा रहने के लिए हर रोज पानी की जरूरत होती है। गर्मियों में हर साल सैकड़ों पक्षी और आवारा पशु पानी की कमी से मर जाते हैं। पुखराज पी शाह कार्यक्रम संचालक एवं संस्था के अध्यक्ष भरत संघवी ने अनुरोध किया, “इन गर्मियों में लोगों के छोटे और सामान्य कदम से सैकड़ों पक्षियों की जान बच सकती है।"

आगे कहा, "आपको बस एक कटोरी या बर्तन में पीने लायक पानी अपनी बालकनी, छत, बरामदा, खिड़की, गार्डन, उद्यान या सड़क के किनारे रखना है। इससे पशुओं और पक्षियों की जान बच सकती है।

गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है, मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर पी लेता है, लेकिन मूक पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है, हालांकि जब वे प्यासे होते हैं तो घरों के सामने दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं। कुछ लोग पानी पिला देते हैं तो कुछ लोग भगा भी देते है। इस गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए।

Categories