टोल नाके की समस्या को लेकर, बैठक कल
अग्रवाल धर्मशाला सिरोही में बैठक विधायक संयम लोढ़ा के आतिथ्य में रखी गई है
सिरोही ।
राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर स्थित उथमन गांव के निकट टोल नाके पर व्याप्त समस्या के निस्तारण के लिए 13 अगस्त को सुबह 10 बजे अग्रवाल धर्मशाला सिरोही में बैठका विधायक संयम लोढ़ा के आतिथ्य में रखी गई है
पूर्व जिला परिषद सदस्य हरीश राठौड़ ने बताया कि बैठक में उथमण टोल नाके और एनएच 62 के सिरोही शिवगंज सेक्शन में व्याप्त समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करवाना rj24 के निजी वाहनों को एक रुपए प्रति माह की दर पर फास्टट्रैक मुहेया करवाने और मनमानी तरीके से स्थानीय निजी वाहनों के स्मार्ट कार्ड बंद करने के टोल कर्मियों की हरकत पर अंकुश लगाने टोल प्लाजा पर सर्विस रोड की सुविधा उपलब्ध करवाने एंबुलेंस विशेष लाइन की व्यवस्था करवाने सहित हाईवे पर बैरिकेड नहीं होने से जानवर सड़क पर आ जाते हैं बातचीत करने पर कर्मचारी वाहन चालक के साथ अभद्र व्यवहार करते है।
जिसको लेकर जिला कलेक्टर ज्ञापन दिया गया था आने वाली 13 तारीख कल अग्रवाल धर्मशाला में मीटिंग संयम लोढ़ा अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया आंदोलन को सफल बनाने के लिए बैठक में सभी लोगों को आने के लिए आग्रह भी किया गया और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी जाएगी