खास खबर

सिरोही जिला चिकित्सालय एवं आबूरोड के मावल हाईवे पर माॅक ड्रिल आयोजित हुई

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | चक्रवाती तूफान ताउक्ते के जिले में प्रवेश एवं आपदा से निपटने की पूर्व तैयारी के सम्बन्ध में जिला प्रशासन द्वारा सिरोही जिला चिकित्सालय एवं आबूरोड के मावल हाईवे पर माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय में कोविड वार्ड में आग लगने एवं मावल बोर्डर पर वर्षा एवं तेज हवा से पेड गिरने से आॅक्सीजन टैंकर फंसने का सन्देश जिला नियंत्रण कक्ष संबंधित समस्त अधिकारियों को दिया गया। इन दोनो माॅक ड्रिल के अधिकारियों की तत्परता एवं तैयारी का आंकलन जिला प्रशासन द्वारा किया गया। सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन, सिविल डिफेन्स एवं पुलिस से वाहन घटना स्थल पर पहुंचना शुरू हुए।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय , उपखड अधिकारी हंसमुख कुमार , पुलिस उपाधीक्षक मदनसिह, तहसीलदार निरजा कुमारी, पुलिस थाना सिरोही के सीआई अनिता रानी मय जाब्ता, जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजेश कुमार , जलदाय, विद्युत, पीडब्लूडी, सीएमएचओ, पीएमओ, नगर परिषद सिरोही, वन विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुचे।

समस्त अधिकारी अपने साथ आवश्यक उपकरण भी लेकर आए । समस्त ड्रील कार्यक्रम का विश्लेषण करने पर जिला कलक्टर द्वारा संतोष व्यक्त किया। दूसरी ड्रील के दौरान मावल बार्डर पर आबूपर्वत उपखंड स्तरीय अधिकारी मौके पर पहंुचे वहां पर टीएडी उपायुक्त सुमन सोनल द्वारा उपस्थिति ली गई।

इस प्रकार दोनो ड्रील का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया , दोनो ड्रील का संचालन अति. जिला कलक्टर द्वारा किया गया।

Categories