कोरोनावायरस

12 लाख की मेडिकल राहत सामग्री कलेक्टर को सौंपी

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

प्रवासी पुरोहित ने कर्मभूमि से जन्मभूमि की ओर चलो गांव की भावना से सहायता दी

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | कोरोना की महामारी को देखते हुए संकट की इस घड़ी में कर्मभूमि से जन्मभूमि की ओर चलो गांव की ओर के संकल्प के साथ प्रवासी बंधु दिनेश राजपुरोहित ने जिला कलेक्टर को करीबन 12 लाख 22 हजार की मेडिकल राहत सामग्री सुपुर्द की। समीपवर्ती नून गांव के मूल निवासी दिनेश पुरोहित चेयरमैन सूरत म्युनिसिपल कारपोरेशन गुजरात ने करीबन एक माह से सूरत में कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर का संचालन कर रहे हैं वहां पर करीबन सैकड़ों पीड़ितों ने अपना इलाज करवा कर स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे है। कर्मभूमि से जन्मभूमि चलो गांव की ओर की सोच के साथ सोमवार को दिनेश राजपुरोहित ने सिरोही जिले के लिए मेडिकल व्यवस्था उपलब्ध करवाई। राजपुरोहित सदैव मानव सेवा के लिए तत्पर रहते हैं उनका मानना है की कर्म भूमि पर सेवा के उपरांत जन्मभूमि में भी अपना कुछ योगदान दे सकें इस उद्देश्य से आज उन्होंने जिला कलेक्टर सिरोही को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, एनआरबीएम मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर,कोरोना की जरूरी दवाइयां इत्यादि सिरोही जिले के जरूरतमन्दों के लिए जिला कलेक्टर को सोंपी है।

पिछले वर्ष भी महामारी मे दिनेश राजपुरोहित ने सिरोही जिले मे हजारो की संख्या में मास्क,सैनिटाइजर,पीटीई किट, मेडिसन आदि उपलब्ध करवाई थी।ज्ञात रहे कि राजपुरोहित ने पिछले वर्ष लोकड़ाउन सूरत में करीबन 2 महीने तक हर दिन परिवहन 5000 भोजन के पैकेट वितरण किए थे और सूरत से राजस्थान के लिये ट्रैन और बस सुविधा में भी इनका अहम योगदान रहा था। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल,भाजयुमो जिलाध्यक्ष हेमंत पुरोहित, विजय भाई पटेल, विक्रमसिंह राजपुरोहित मोहब्बत नगर, पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपालसिंह चारण, अशोक रूपाजी पुरोहित,नारायणलाल पुरोहित सिंदरथ,रामेश्वर चौधरी पिंडवाड़ा, बालकिशन नून, प्रवीण पुरोहित जावाल, राहुल रावल, नून सरपंच नेनसिंह राजपुरोहित इत्यादि उपस्थित रहे

Categories