खास खबर

ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर की सुविधा अब घर तक होगी उपलब्ध - लोढ़ा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | जैन रिलीफ सोसाइटी एवं एस.पी. कॉलेज की ओर से कोरोना महामारी के विरुद्ध चल रही जंग में अपना योगदान देते हुए अब हर घर तक ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर पहुँचाने की सुविधा शुरू की गई है।

इस कार्य के लिए ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर बैंक बनाया गया है जिसका उद्घाटन विधायक संयम लोढ़ा ने किया। विधायक लोढ़ा ने कहा कि कोरोना की विषम परिस्थितियों में ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर बैंक की शुरुआत से आम जन को राहत होगी साथ ही घर उपचार रत मरीजों को समय पर ऑक्सीजन मिलने से कई जानें बचाई जा सकेंगी।

इस अवसर पर संस्था के संयोजक आशुतोष पटनी ने बताया कि कॉन्संट्रेटर बैंक से जरूरत पड़ने पर किसी भी व्यक्ति को रोगी के लिए घर पर ही यह सुविधा उपलब्ध होगी।

जिसके लिए शांति नगर स्थित अजित विहार आकर रोगी की जानकारी एवं आधार कार्ड जमा करना होगा। उपयोग पूरा हो जाने पर पुनः मशीन जमा करानी होगी। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों एवं सह्योगकर्ताओं का आभार प्रकट जिनके प्रयासों से इस मुहिम को साकार रूप मिला। इस दौरान जगदीश सांखला, आदित्य पटनी, जयंतीलाल जैन, हितेंद्र माली एवं संस्थान के सदस्य उपस्थित रहें।

Categories