श्री साईनाथ सेवा संस्था के विद्यालय में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया।
श्री साईनाथ सेवा संस्था के निशुल्क प्राथमिक विद्यालय में रक्षाबंधन का त्योहार अति उत्साह पूर्वक मनाया गया। जंगली क्षेत्रों व कच्ची बस्तियों से आने वाले इन नौनिहालों के चेहरे खिल उठे।
बालिकाओं द्वारा सभी बालको के कुमकुम तिलक कर कलाइ पर राखी बांधी गई एवं मुंह मीठा कराया गया साथ ही बालकों द्वारा उन्हें अपनी बहन मान सुरक्षा का वचन दिया गया।
संस्था अध्यक्ष विजय त्रिवेदी ने सभी बच्चों को रक्षाबंधन का महत्व बताया तथा त्यौहार की शुरुआत कब और कैसे हुई इस बाबत बच्चों को जानकारी दी। संस्था प्रधान श्री रतनलाल जी पुरोहित ने बच्चों को प्रेरणादायक कविता सुनाते हुए उनका मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर प्रिया त्रिवेदी, कुसुम पुरोहित, जयश्री चौहान, युवराज सिंह, जितेंद्र प्रजापत, डिंपल त्रिवेदी, सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
विजय त्रिवेदी ने बताया कि रक्षाबंधन का त्योहार समाज में प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने के साथ ही त्याग और पवित्रता का संदेश देता है।