खास खबर

आदर्श विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी सिरोही के छात्र विनय खत्री ने कनाडा में वैज्ञानिक बन जिले व विद्यालय का नाम किया विश्व मे रोशन

सिरोही हरीश दवे | विनय खत्री पुत्र श्री कान्तिलाल खत्री निवासी सिरोही

आदर्श विद्या मंदिर सिरोही में कक्षा अरुण से 10th तक श्रेष्ठ शिक्षा व संस्कार ग्रहण करने के बाद वर्तमान में कनाडा में वैज्ञानिक बन भारत देश का नाम रोशन कर रहा है।

विनय खत्री ने बायलॉजी में एम.एस.सी. एम.फिल पी.एच.डी.तक अध्ययन कर कनाडा, अमेरिका, जर्मन, जापान, रुस जैसे अनेकों देशो के वैज्ञानिक अनुसंधान केन्द्रों में कार्यरत रहकर कौन-कौन सी अनुपयोगी वस्तुओं से बेस्ट ईधन तैयार हो सकता है पर सफलतम अनुसंधान करने के कार्य मे निपुणता हासिल अतुलनीय कार्य किया है व अन्तरिक्ष अनुसंधान केन्द्र, परमाणु अनुसंधान केन्द्र , चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र म़े कार्य करने वाले अनुसंधान केन्द्रों को नवीनतम शोध उपलब्ध करवाने वाला भारत का यह युवा वैज्ञानिक वहाँ की सरकारों से वहां के विश्वविद्यालयों से अनेको बार सम्मानित हो चूका है ।

विनय के नवीनतम शोध से प्रभावित होकर अनेकों देशों की सरकारें, वहाँ के विश्वविद्यालय अपने-अपने देशों मे विनय को आमंत्रित कर रहे है।

आदर्श विद्या मंदिर के प्राचार्य राजेश त्रिवेदी ने बताया कि आदर्श विद्या मंदिर में शिक्षा के साथ-साथ बालक का सर्वांगीण विकास हो उस दृष्टि से हजारों सह शैक्षिक गतिविधियां संचालित होती है जिसमें विज्ञान विषय को लेकर विज्ञान मेलो में छात्र विनय खत्री विज्ञान-प्रश्नमंच, वैदिक गणित, विचार प्रस्तुतिकरण,वादविवाद,शोध-पत्र प्रस्तुतिकरण में विद्यालय स्तर से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक अपना जलवा बिखेरता था । विद्या मंदिर व अपने गुरुजनों की एक-एक बातों व आज्ञाओं को अक्षरशः मानने व अपने जीवन में ग्रहण करने वाला छात्र विनय विश्व में भारत का, सिरोही शहर का, अपने माता-पिता का व विद्या मंदिर का नाम रोशन कर रहा है।

हमें गर्व है... आदर्श विद्या मंदिर के इस छात्र पर व सिरोही शहर के बेटे पर।

Categories