खास खबर

रामदेव जातरुओं के लिए 20वा निशुल्क भंडारा का उद्घाटन

गोयली चौराहा पर लोढ़ा द्वारा किया गया उद्घाटन

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोक देवता श्री बाबा रामदेवरा जातरुओं के लिए 16 अगस्त को श्री बाबारामदे सेवा समिती सिरोही की ओर से  गोयली चौराहा पर 20वा निशुल्क भंडारे का शुभारंभ विधायक संयम लोढ़ा द्वारा किया गया जिसे लेकर समिति की ओर से पूर्णरूप से तैयारियों को अंजाम दिया गया

ये रहें अतिथिगण

सिमिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल पटेल ने बताया कि समिति की ओर से ये 20वा भंडारा है जो सवंत 2076 भाद्रपद 1 ,शुक्रवार 16अगस्त सुबह 9 बजे से इसका शुभारंभ हुआ जिसके मुख्य अतिथि सिरोही विधायक संयम लोढा थे वही विशिष्ट अतिथि के रूप ने जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मीणा, सभापति धनपत सिंह ओर सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार मौजूद रहे


सम्मानीय मुख्य अतिथियों के हाथों से बाबा रामापीर की आरती की गई और आरती के बाद मुख्य अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया अध्यक्ष कन्हैयालाल द्वारा विधायक संयम लोढ़ा को माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया और सभी अतिथियों का भी साथ में ही स्वागत सत्कार किया गया इसके उपरांत लोढ़ा द्वारा संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम को इतने वर्षों से सुचारू रूप से चला रहे सभी कमेटी मेंबरों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया

इस मौके पर बोलते हुए कहां गया की उथमन टोल नाके पर व्यापक समस्या का समाधान के लिए सभी को कल आने का आग्रह किया गया

अध्यक्ष कन्हैयालाल पटेल, संरक्षक भूपत देसाई,उपाध्यक्ष भीमाराम माली, सचिव चुन्नी लाल पटेल और कोषाध्यक्ष मोहनलाल माली नेनाराम माली प्रवीण राठौड़ वीरेंद्र पार्षदगण सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे

जातरुओं के लिए दवाई,पानी,भोजन,चाय,नास्ता, पार्किंग व्यवस्था सभी सुनिश्चित की गई है

Categories